जेब में रखिए 15000 रूपये और हेलीकॉप्टर से जयपुर घूमने का लीजिये मज़ा

By Kavish Aziz  |  First Published Jun 10, 2024, 1:03 PM IST

जयपुर एक बहुत सुंदर शहर है और अपनी सुंदरता के लिए दुनिया भर में मशहूर है। अगर आप कम समय में जयपुर की शानदार जगह को देखना चाहते हैं तो हेलीकॉप्टर जॉय राइड के जरिए 15 मिनट में पूरा जयपुर घूम सकते हैं।

ट्रेवल डेस्क। राजस्थान अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में मशहूर है। यहां दुनिया के सबसे बड़े और नायाब किले घूमने को मिलते हैं (Forts Of Rajasthan)। कुछ ऐसे भी किले हैं जो वर्ल्ड हेरिटेज हैं  और यूनेस्को (UNESCO) की धरोहर हैं । राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी सुंदरता के लिए जानी जाती है। इसे पिंक सिटी (Pink City Jaipur) भी कहते हैं। पूरा साल यह शहर सैलानियों से भरा रहता है। अगर कोई आपसे यह कहे की जयपुर  शहर आपको हेलीकॉप्टर से घुमा दिया जाए तो कैसा लगेगा? जी हां अगर आप कम समय में आसमान से जयपुर का नजारा देखना चाहते हैं तो हेलीकॉप्टर राइड से 15 मिनट में जयपुर की शानदार और ऐतिहासिक जगह को देख सकते हैं। चलिए जानते हैं 15 मिनट में कहां-कहां घूम सकते हैं और क्या है प्रक्रिया। 

15 मिनट में पूरे शहर की सैर होगी हेलीकॉप्टर से

हेलीकॉप्टर जॉय राइड (Helicopter Joy Ride Jaipur) की हेल्प से जयपुर में आप नाहरगढ़ फोर्ट, आमेर फोर्ट, हवा महल, सिटी पैलेस, जंतर मंतर, जयगढ़ फोर्ट वगैरह की सैर में 15 मिनट में कर सकते हैं।  30 दिसंबर साल 2022,को जयपुर में हेलीकॉप्टर जॉय राइड की शुरुआत की गई थी। इस शानदार योजना के पीछे जयपुर में टूरिज्म (Jaipur Tourism) को बढ़ावा देना था क्योंकि जयपुर में हमेशा दुनिया भर से टूरिस्ट अपना क्वालिटी टाइम एक्सप्लोर करने आते हैं।

बजट के हिसाब से कर सकते हैं राइड

जयपुर में हेलीकॉप्टर जॉय राइड के लिए सैलानियों के लिए तीन पैकेज रखे गए हैं। ₹5000, ₹10000 और ₹15000। यह पैकेज जॉय राइड के समय के अनुसार है। अगर आप 5 मिनट की राइड लेते हैं तो 5000 खर्च करना है, 10 मिनट की राइड लेते हैं तो 10000 और अगर 15 मिनट की राइड लेते हैं तो ₹15000 खर्च करने पड़ेंगे।

एक समय में 7 यात्री कर सकते हैं 

15 मिनट की शानदार हवाई यात्रा में एक समय में 7 लोग एक साथ सफर कर सकते हैं तो अगर आप फैमिली या दोस्तों के साथ इस हेलीकाप्टर जॉय राइड  का आनंद लेना चाहते हैं तो इकट्ठा कीजिए 7 लोगों को और निकल जाइए जयपुर की हवाई राइड के लिए। हेलीकॉप्टर राइड उनके लिए एक अलग ही रोमांच होगी जिन्होंने कभी हवाई यात्रा नहीं की है लेकिन वह लोग जो शॉपिंग के शौकीन होते हैं उनके लिए यह राइड थोड़ी बोरिंग हो सकती है। जयपुर की यह जॉय राइड जयपुर से शुरू होकर जैसलमेर, उदयपुर,नाथद्वारा और जोधपुर तक फैली है।

ये भी पढ़े

भीगा-भीगा समां मिटा देगा भीषण गर्मी की यादें, मानसून में घूम आएं खूबसूरत लोनावला हिल स्टेशन...

click me!