आंखों के नीचे डार्क सर्कल को दूर करने के लिए हमारे किचन में कई हैक्स मौजूद है जिसके रेगुलर इस्तेमाल से काले घेरे छूमंतर हो जाते हैं। लेकिन इसके लिए सबसे इंपोर्टेंट है तनाव से दूर रहना और नींद पूरी करना क्योंकि कोई भी उपचार सामयिक होता है।
हेल्थ डेस्क।आंखों के नीचे डार्क सर्कल (Dark Circle)के बहुत से कारण होते हैं। नींद ना पूरी होना, तनाव में रहना, ज्यादा समय मोबाइल और लैपटॉप पर गुज़ारना, हार्मोनल इंबैलेंस, लापरवाह लाइफस्टाइल या फिर कमजोरी से भी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो जाते हैं। इन डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए बाजार में तमाम तरह के महंगे प्रोडक्ट भी मौजूद हैं। कुछ लोग डार्क सर्कल खत्म करने के लिए स्किन क्लिनिक भी जाना शुरू कर देते हैं लेकिन कई ऐसे घरेलू नुस्खे भी हैं जिनका इस्तेमाल करके डार्क सर्कल को दूर किया जा सकता है।
टी बैग (Tea Bag For Dark Circle)
आंखों के नीचे के काले घेरे को दूर करने के लिए कोल्ड टी बैग का इस्तेमाल करना बेहतर होता है। दरअसल ग्रीन टी बैग के बारे में रिसर्च कहती है कि कैफीन रक्त वाहिकाओं को सिकुड़ने में मदद करती है जिससे ब्लड सर्कुलेशन कम हो जाता है और डार्क सर्कल में राहत मिलती है। अब करना यह है कि टी बैग्स को पानी में भिगोकर फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें, जब ठंडा हो जाए तो उन्हें अपनी आंखों पर 10 से 15 मिनट के लिए रख दें। हर रोज यह काम आपको सुबह शाम करना है बहुत जल्द आपको नतीजा नजर आएगा।
ठंडा दूध (Cold Milk For Dark Circle)
दूध नेचुरल क्लींजर है जो न सिर्फ स्किन की सफाई करता है, स्किन में शाइनिंग उत्पन्न करता है बल्कि आंखों के नीचे के काले घेरे को हटाने में भी काफी हेल्प करता है । ठंडे दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो स्वेलिंग को कम करता है और धीरे-धीरे आंखों का डार्क सर्कल गायब होने लगता है। दूध के नियमित इस्तेमाल से डार्क सर्कल के साथ-साथ आपके चेहरे की त्वचा भी शाइनी और मुलायम हो जाती है। एक रूई के टुकड़े को ठंडे दूध में डिप करें और आंखों के आसपास लगा लें। कुछ देर के बाद ठंडे पानी से आंखें धो लें। यह काम आप हर रोज भी कर सकती हैं और हफ्ते में तीन बार भी कर सकती हैं।
टमाटर (Tomato For Dark Circle)
टमाटर एक नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट है जो स्किन की ब्लीचिंग करता है। टमाटर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपकी स्किन को न सिर्फ साफ करते हैं बल्कि आपकी आंखों के नीचे गहरे काले घेरे को कम करने में मदद करते हैं। इसके लिए आपको टमाटर का रस और नींबू का रस मिलाना है और आंखों के नीचे इस रस को लगा लेना है। आप चाहे तो यह रस पूरे चेहरे पर भी लगा सकती हैं जब सूख जाए तो फेस वॉश कर के नियमित रूप से इस टिप्स को फॉलो करने से आपको रिजल्ट नजर आने लगेगा।
खीरा (Cucumber For Dark Circle)
खीरा स्किन के लिए एक प्राकृतिक सोर्स है जो आंखों के आसपास की स्वेलिंग को कम करने में मदद करता है। खीरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट विटामिन न सिर्फ आपकी आंखों के नीचे के काले घेरे को काम करते हैं बल्कि आपकी स्किन में मौजूद गंदगी को भी खत्म करने का काम करते हैं। आंखों पर खीरा लगाने का कई तरीका है। आप सीधे तौर पर भी खीरी की स्लाइस अपनी आंखों पर 5 मिनट के लिए रख सकती हैं या फिर खीरे के रस में कॉटन बॉल भिगो कर आंखों के नीचे डार्क सर्कल पर लगा लें। इस दौरान इस बात का ध्यान रखना है की डार्क सर्कल के पास का पूरा क्षेत्र ढका हुआ हो। कुछ देर के बाद फेस वॉश कर ले और नियमित रूप से इस टिप्स को फॉलो करें।
ये भी पढ़ें
दिल को रखना है चुस्त दुरुस्त और तंदुरुस्त तो डाइट में शामिल करें 5 फ़ूड, दूर भागेगा कोलेस्ट्रॉल