Low budget honeymoon places in india for couples: आपकी भी जल्द शादी होने वाली है लेकिन हनीमून डेस्टीनेशन डिसाइड नहीं कर पाए हैं तो हम आपके लिए कम बजट में 5 ऐसी हनीमून प्लेस लेकर आए हैं जहां जाकर वापस आने का मन नहीं करेगा।
ट्रेवल डेस्क: शादी होने के बाद सबसे बड़ी टेंशन यही रहती है कि हनीमून कहां मनाए। ये जगह वैसे भी खास होनी चाहिए जहां पर पत्नी के साथ स्पेशल टाइम बिता सकें। ऐसे में अगर आपकी भी इस महीने या फिर अगले महीने शादी होने वाली है और अभी तक हनीमून डेस्टिनेशन को लेकर कन्फ्यूज है तो हम आपके लिए यूनिक हनीमून डेस्टिनेशन सिलेक्शन में मदद करेंगे।
1) पांडिचेरी (Puducherry)
लिस्ट में पहले नंबर पर पांडिचेरी का नाम है अगर आप समंदर के किनारे हनीमून मनाना चाह रहे हैं तो यहां जरूर जाएं। सड़कों से लेकर रेस्टोरेंट तक हर चीज द लिटिल परिस की याद दिलाती है। यहां पर आप बीच,चर्च और विला का मजा उठा सकते हैं। घूमने के लिए पांडिचेरी में सबसे फेमस पीले रंग की कॉलोनी है। इसके साथ ही यहां समंदर किनारे बैठकर सनसेट देखने का मजा कुछ और है। यहां पर स्कूबा डाइविंग भी कर सकते हैं।
2) गुलमर्ग (Gulmarg)
कश्मीर स्थित गुलमर्ग खूबसूरती के लिए कपल्स के बीच पॉपुलर हनीमून डेस्टिनेशन है। अगर आप पहाड़ और जंगली फूलों को देखना चाहते हैं तो गुलमर्ग में हनीमून प्लान कर सकते हैं। यहां की स्काइंग एक्टिविटी देखने के लिए हर साल लाखों सैलानी आते। हैं। आप यहां पर ट्रैकिंग,हाइकिंग और कश्मीरी खाना का मजा उठा सकते हैं। गुलमर्ग घूमने के लिए 5 से 6 दिन काफी हैं।
3) गंगटोक (Gangtok)
सिक्किम का सबसे खूबसूरत शहर गंगटोक भारत का एक और छुपा हुआ रत्न है। हनीमून के लिए गंगटोक की ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं यहां पर आप ट्रैकिंग, ताशी व्यू से माउंट कंचनजंगा का नजारा देख सकते हैं इसके अलावा रंग मठों की यात्रा कर सकते हैं। आप 5 से 6 दिन के अंदर गंगटोक घूम लेंगे। अगर हवाई यात्रा कर रहे हैं तो बाग डोगरा नजदीकी एयरपोर्ट है जबकि जलपाईगुड़ी नजदीकी रेलवे स्टेशन आप यहां की प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरत जगह को देखकर दोबारा आने का प्लान जरूर बनाएंगे।
4) रण ऑफ कच्छ (Rann of Kutch)
हनीमून के लिए रण आफ कच्छ भी बेस्ट डेस्टिनेशन है। यहां पर आप रेगिस्तान देख सकते हैं जहां पर आपको दूर-दूर तक कोई भी छोर दिखाई नहीं देगा यहां का संगीत और संस्कृति दुनिया भर में लोकप्रिय है। कोशिश करें कि अगर आप हनीमून प्लान कर रहे हैं तो कच्छ उत्सव के दौरान ही करें उसे दौरान आपको और ज्यादा मजा आएगा। यहां की ट्रिप 3 से 4 दिन में पूरी हो जाएगी आप रण आफ कच्छ रेल मार्ग से पहुंच सकते हैं यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन भुज है।
5) कुर्ग (Coorg)
भारत के मिनी स्कॉटलैंड के तौर पर फेमस कुर्ग हनीमून डेस्टिनेशन के लिए चॉइस बन सकता है अगर आप प्राकृतिक सुंदरता देखना चाहते हैं तो कुर्ग को जरूर ऑप्शन बनाएं यहां पर आप हरियाली, झरने, पहाड़ियों और फूलों की घाटी, कॉफी के बागान देख सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पर रिवर राफ्टिंग नाइट माउंटेन ड्राइव माइक्रोलाइट फ्लाइंग का भी मजा उठा सकते हैं। अगर आप फ्लाइट से आते हैं तो यहां का नजदीकी हवाई अड्डा मंगलौर है जबकि रेलवे स्टेशन मैसूर है।
ये भी पढ़ें- अभी से कर लें तैयारी, मार्च में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 जगहें