देश का पहला इलेक्ट्रिक हाइब्रिड स्कूटर होने जा रहा है लॉन्च, देखें तस्वीरें

By Neha DograFirst Published Aug 15, 2018, 7:48 PM IST
Highlights

टीवीएस कंपनी भारत का पहला इलेक्ट्रिक हाइब्रिड स्कूटर लॉन्च करने जा रही है जो की 23 अगस्त को मार्किट में पेश कर दिया जाएगा, आईये बताते हैं क्या है इसमे खास

टीवीएस कंपनी ने इलेक्ट्रिक हाइब्रिड स्कूटर का नमूना ऑटो एक्सपो में 2010 में प्रशत्तु कर दिया था। जिसको लंबे समय के इंतज़ार के बाद बाजार में लॉच कर दिया जाएगा। बता दें ऑटो एक्सपो में कंपनी ने जैसा मॉडल दिखाया था ठीक वैसा हाइब्रिड स्कूटर लॉन्च नहीं होगा।

जानकारी के अनुसार जो मॉडल अब लॉन्च किया जाएगा वह डमी हाइब्रिड स्कूटर से ज़्यादा अच्छा होगा और साथ ही ज़्यादा स्टाइलिश भी।

बता दें 2010 में जब यह स्कूटर ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था तो उस समय लोगों के बीच इस स्कूटर को लेकर क्रेज़ नहीं था। क्योंकि लोगों को इलेक्ट्रिक हाइब्रिड की इतनी जानकारी नहीं थी।

कीमत की बात करें तो टीवीएस इसकी कीमत अपने बाकी स्कूटर्स के मुकाबले कुछ कम रख सकती है। माना जा रहा है कि इसके पीछे भारत सरकार द्वारा दी जा रही फेम सब्सिडी का बड़ा रोल हो सकता है। आपको बता दें कंपनी अपना यह स्कूटर इसी साल आने वाली 23 अगस्त को मार्किट में उतारने बाली है। 
 

click me!