मारुति सियाज की गिरी 100 फीसद बिक्री, जानिये वजह

 
Published : Aug 01, 2018, 07:07 PM IST
मारुति सियाज की गिरी 100 फीसद बिक्री, जानिये वजह

सार

इस जुलाई महीने में मारुति के सियाज मॉडल की बिक्री में 99.2 प्रतिशत की गिरावट आई है, सिर्फ 48 यूनिट्स की हुई ब्रिक्री

मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार कंपनी है लेकिन इस जुलाई महिने मारुति सियाज़ की ब्रिक्री उम्मीद से काफी कम हुई है। इस जुलाई महिने ही नहीं बल्की हर महिने मारुति कारो की ब्रिक्री में गिरावत देखने को मिल रही है।  
जुलाई महीने में मारुति के सियाज मॉडल की बिक्री में 99.2 प्रतिशत की गिरावट आई है जो अब तक की सबसे ज्यादा है।

2017 के जुलाई महिने में 6,377 यूनिट्स की ब्रिक्री हुई थी जबकि इस जुलाई महिने में 48 यूनिट्स ही बिकी हैं।
इस कार की सेल में इतनी तेजी से गिरावट क्यों आई हैं यह भी हम आपको बता देते हैं। दरअसल मार्किट में सियाज का नया मॉडल आने वाला है, इसी वजह से लोग इस कार का पुराना मोडल लेने से पिछे हट रहे हैं। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक नई सियाज 20 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी हंलाकि कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। इससे पहले खबर आई थी की नई सियाज 6 अगस्त को लॉन्च होगी लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो होंडा की नई CR-V की मीडिया ड्राइव की वजह से नई सियाज के लॉन्च की तारीख में फेरबदल किया गया है।

मारुति सुजुकी की नई सियाज मॉडल में पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। माना जा रहा है कि कंपनी अभी पेट्रोल मॉडल के साथ मिल रहे 4-स्पीड गियरबॉक्स को हटाकर उसकी जगह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दे सकती है।

PREV

Recommended Stories

King Khan Luxury Vanity Van: शाहरुख खान का 4 करोड़ी खज़ाना, इस वैन में छिपे हैं कई राज
Inside Photos: केएल राहुल के बांद्रा वाले घर के अंदर की दुनिया देखी आपने?