International Women's Day 2024: अपनी गर्ल गैंग के साथ 'महिला दिवस' पर जा सकती हैं इन रोड ट्रिप पर...

By Bhawana tripathiFirst Published Mar 7, 2024, 9:23 AM IST
Highlights

International Women's Day महिलाओं के लिए खास आजादी महसूस करने का दिन होता है। वैसे तो हर दिन महिला आजाद है लेकिन स्पेशल डे में स्पेशल फीलिंग तभी आती है जब कुछ खास प्लान किया जाए। जानिए इंटनेशनल वुमन डे या महिला दिवस पर रोड ट्रिप के लिए कौन-सा डेस्टिनेशन बेस्ट है। 

International Women's Day 2024: भारत में रोड ट्रिप के एक नहीं बल्कि कई सेफ ऑप्शन हैं। हम आपको भारत के विभिन्न हिस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आप एक से दो दिन के भीतर अपनी गर्ल गैंग के साथ ट्रेवल कर सकते हैं। जानिए वुमंस डे पर रोड ट्रिप के लिए कौन-सी जगह बेस्ट है। 

महिला दिवस के लिए मुंबई से गोवा का सुहाना ट्रिप

वैसे तो गोवा का प्लान अक्सर कैंसिल हो जाता है। अगर आप मुंबई में रहती हैं तो फिर इस प्लान के सक्सेसफुल होने के ज्यादा चांस हैं। रोड ट्रिप करते हुए आप मुंबई से गोवा 7 से 8 घंटे में पहुंच सकते हैं। अरेबियन सी का व्यू, कोस्टल विलेज, डिलिसियस सी फूड्स आपके स्पेशल दिन को और भी ज्यादा खास बना देगा। महिला दिवस में रोड ट्रिप प्लान करने के लिए ये बेस्ट जगह है।

दिल्ली से जयपुर की रोड ट्रिप

जो महिलाएं या गर्ल्स दिल्ली में रहती हैं उनके लिए दिल्ली से आगरा होते हुए जयपुर की रोड ट्रिप बेस्ट आइडिया है। अगर समय की कमी है तो आगरा तक भी प्लान किया जा सकता है। आगरा का ताजमहल देखते हुए जयपुर जैसी खूबसूरत गुलाबी नगरी देखना किसी सपने जैसा ही तो है।  

दिल्ली टू मनाली का मेमोरेबल ट्रिप

वर्किंग वुमन के पास अक्सर समय की कमी रहती है। अगर आप भी वर्किंग हैं और दिल्ली में रहती हैं तो मनाली भी आपके लिए बेस्ट रोड ट्रिप हो सकती है। दिल्ली से मनाली 10 से 11 घंटे में पहुंचा जा सकता है। अगर आपने लंबा स्टे का प्लान किया है तो गर्ल गैंग के साथ आपकी जर्नी मेमोरी लाइफ टाइम के लिए सेव हो जाएगी। मनाली पहुंचकर बर्फ से ढके पहाड़, हिमालय के सुंदर दृश्य और घाटियों का शानदार व्यू गर्ल गैंग के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा। आप मनाली का प्लान तभी करें जब आपकी बुकिंग हो चुकी हो। वरना बिना बुकिंग के पहुंचना आपकी गर्ल गैंग को मुसीबत में डाल सकता है। 


ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की तरह आप भी कर सकते हैं जम्मू कश्मीर में एंजॉय, इन स्पॉट को बिल्कुल न करें मिस.....
 

 

 

tags
click me!