इन जगहों की सैर के बिना अधूरी है Thailand Trip, जरूर करें विजिट

By Anshika TiwariFirst Published Apr 21, 2024, 1:29 PM IST
Highlights

Famous Tourist Place in Bangkok Thailand: थाईलैंड जाने का सपना हर किसी का होता है ऐसे में अगर आप भी थाईलैंड या बैंकॉक जाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ स्पॉट लेकर आए हैं जहां घूमना जन्नत से कम नहीं होगा। 

ट्रैवल डेस्क। कुछ हो या न हो लेकिन हर इंसान जिंदगी में एक बार दोस्तों के संग थाईलैंड की सैर जरूर करना चाहता है। घूमने के लिहाज से किफायती और बेहद सुंदर देश थाईलैंड दुनियाभर में प्रसिद्ध है। यहां की अर्थव्यवस्था ज्यादातर टूरिज्म से ही चलती है। देश की राजधानी बैंकॉक का नाइट कल्चर और फूड ट्रेडिशन देख हर कोई यहां खींचा चला आता है। ऐसे में अगर आप भी थाईलैंड जाने की सोच रहे हैं या फिर ट्रिप प्लान करें (Thailand Trip) कर रहे हैं तो हम आपके लिए राजधानी बैंकॉक (Bangkok) के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन (Famous Place in Bangkok) लेकर आए हैं। जिसे एक्सप्लोर किए बिना आपकी ट्रिप अधूरी रह जाएगी। 

सियाम पार्क सिटी (Siam Amazing Park Bangkok) 

थाईलैंड जाने पर सियां पार्क सिटी नहीं घूमे तो क्या घूमे। बैंकॉक स्थित ये जगह देश का बड़ा एम्यूजमेंट पार्क है। जो करीब 130 एकड़ में फैला है। यहां पर सालभर पर्यटकों की भीड़ रहती है। इतना ही नहीं आप इस स्थान पर दुनिया के सबसे बड़े वेव पुल का भी मजा उठा सकते हैं। फैमिली के साथ ट्रिप पर जा रहे हैं तो इसे जगह को एक्सप्लोर करना बिल्कुल ना भूलें। 

महा नखोन स्कायवॉक (Mahanakhon SkyWalk Bangkok) 

थाईलैंड की सबसे ऊंची बिल्डिंग Mahanakhon टूरिस्ट के बीच प्रसिद्ध है। यहां पर 65 वर्ग मीटर में ग्लास ट्रे फर्श तैयार किया गया है। जहां पर्यटक स्काईवॉक करते हैं। ये शहर से करीब 316 मीटर ऊपर स्थित है। ऐस में सिटी का सुंदर व्यू प्वाइंट देखने के लिए महा नखोन स्कॉयवॉक करना ना भूलें। 

आर्ट इन पैराडाइज (Art In Paradise) 

कुछ अलग देखना चाहते हैं बैंकॉक स्थित आर्ट इन पैरडाइन आर्ट म्यूजियम का दीदार कर सकते हैं। यहां पर ज्यादातर चीजें आपको इल्यूजन यानी भ्रम में डालने वाली लगेंगी। इस म्यूजिम में उड़ता कार्पेट,राज्याभिषेक जैसी पेटिंग्स को क्रिएटिव तरीके से बनाया गया है जो सामने से देखने पर बिल्कुल असली लगती हैं। 

फ्लोटिंग मार्केट (Floating Market Bangkok)

बैंकॉक की फ्लोटिंग मार्केट दुनियाभर में फेमस है। यहां पर टूरिस्ट नदी के बीच तैरती नाव की सवारी करते हुए सामान खरीदते हैं। आप फ्लोटिंग मार्केट का मजा लेते हुए,फल,सब्जी और ढेर सारी शॉपिंग कर सकते हैं। रात के वक्त यहां का नजारा देखते ही बनता है। 

वाट अरुण (wat arun bangkok)

वाट अरुण थाईलैंड के सबसे सुंदर और आश्चर्यजनक बौद्ध मठों में से एक है। इसे स्थानीय भाषा में वाट चेंग कहा जाता है। ये दिखने में अन्य मठों के मुकाबले बेहद अलग है। वाट अरुण पानी के ऊपर खड़ा है। इसे रंग-बिरंगे पत्थरों से तैयार किया गया है जो देखने में बहुत सुंदर लगता है। यहां पर सुबह से शाम तक टूरिस्ट का तांता लगा रहता है। 

लाइफस्टाइल-ट्रेवल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- 

tags
click me!