Manish Sisodia family: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। मनीष सिसोदिया का परिवार साधारण पृष्ठभूमि से आता है। जानते हैं मनीष सिसोदिया के परिवार के बारे में।
लाइफ़स्टाइल डेस्क: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया किसी राजनीतिक नहीं बल्कि साधारण परिवार से संबंध रखते हैं। मनीष सिसोदिया का करियर बनाने में उनकी परिवार की मुख्य भूमिका रही। आइए जानते हैं मनीष सिसोदिया के परिवार के बारे में।
किसान घर से ताल्लुख रखते हैं मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया के पिता धरमपाल सिंह शिक्षक के साथ ही एक किसान भी थे। वही उनकी मां हाउस वाइफ। उत्तर प्रदेश में जन्मे मनीष सिसोदिया को अपने माता-पिता से बहुत कुछ सीखने को मिला।
सोशल इवेंट में पहली बार मिलें थे मनीष और सीमा
मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया एक सोशल एक्टिविस्ट हैं। दोनों की पहली मुलाकार एक सोशल वर्क के दौरान हुई थी। मनीष के करियर में पत्नी सीमा ने भी लगातार सहयोग किया है। मनीष के दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की है। मयंक और अराध्या अभी स्कूल में हैं।
मनीष सिसोदिया का बड़ा परिवार
मनीष सिसोदिया बड़े परिवार से ताल्लुख रखते हैं। परिवार में भाई विजय और विनोद भी सोशल एक्टिविस्ट हैं जबकि बहन ऋतु हाउसवाइफ है। वहीं मनीष के चाचा योगेंद्र सिसोदिया किसानी करते हैं। मनीष के मामा सतीश कुमार रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हैं। मनीष के जेल जाने पर सभी लोगों ने उन्हें हर तरह से सपोर्ट किया।
बैक बोन की तरह है मनीष सिसोदिया की फैमिली
जब मनीष सिसोदिया जेल में थे तो उनके परिवार ने हर तरह से मदद की। मनीष सिसोदिया का परिवार काफी सालों से सोशल एक्टिविटी में शामिल है। जब मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे तो परिवार ने नकारा और उनके साथ खड़े रहे। साथ ही मनीष सिसोदिया के परिवार ने आप पार्टी के साथ मिलकर विभिन्न अभियानों में भी काम किया। यानी ये कहा जा सकता है कि मनीष सिसोदिया की फैमिली उनके लिए न सिर्फ सपोर्टिव है बल्कि हर कदम में चुनौतियों से लड़ने वाली भी है।
और पढ़ें: 50 Cr का प्राइवेट जेट, अरबों की संपत्ति, रीयल बादशाह हैं Mahesh Babu