Lifestyle

50 Cr का प्राइवेट जेट, अरबों की संपत्ति, रीयल बादशाह हैं Mahesh Babu

Image credits: instagram

महेश बाबू का 49वां जन्मदिन

साउथ के फेमस एक्टर महेश बाबू आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। 50 करोड़ के प्राइवेट जेट से घूमने वाले महेश बाबू की करोड़ों नहीं अरबों की संपत्ति है। जानिए महेश बाबू की नेटवर्थ

Image credits: instagram

80 करोड़ तक लेते हैं फीस

महेश बाबू साउथ के महंगे एक्टर्स में शामिल है। महेश बाबू एक फिल्म के लिए 50 से 80 करोड़ रुपए तक लेते हैं। अब आप खुद ही समझ गए होंगे कि महेश बाबू कितने महंगे एक्टर हैं।

Image credits: instagram

बंगलों में जीते हैं आलीशान लाइफ

महेश बाबू के पास हैदराबाद और बेंगलुरु में करोड़ों का बंगला है। रिपोर्ट्स की माने तो हैदराबाद के बंगले की कीमत 30 करोड़ तक है।

Image credits: instagram

कार के शौकीन हैं महेश बाबू

सिर्फ प्राइवेट जेट ही नहीं महेश बाबू के पास महंगी कारें जैसे कि लैंड रोवर रेंज रोवर वोग, BMW 730 LD, लैंड क्रूजर V8, ऑडी जैसी महंगी गाड़ियां हैं।

Image credits: instagram

महेश बाबू की नेटवर्थ

सीएनबीसी रिपोर्ट की मानें तो साउथ के फेमस एक्टर महेश बाबू की नेटवर्थ 350 करोड़ रु तक है। उनकी कमाई फिल्मों के साथ ही अन्य सोर्स से भी होती है।

Image credits: instagram

ब्रांड एंडोर्समेंट और रेस्टोरेंट से कमाई

महेश बाबू सिर्फ फिल्मों से नहीं बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट के साथ ही खुद के रेस्टोरेंट से भी कमाई करते हैं। उनका फेमस AN  रेस्टोरेंट कमाई का जरिया है। 

Image credits: instagram

30 से 50 में बन जाएंगे Fit, फॉलो करें Neeraj Chopra का Fitness Routin

घिसी-पिटी साड़ी दिखेगी रॉयल,नागपंचमी पर पहनें 8 Latest Blouse Design

नागपंचमी में लगेंगी बेहद प्यारी, Fancy लुक के लिए चुनें 7 Blouse

गया सीक्वेन साड़ी का जमाना,नागपंचमी पर पहनें ये Trendy Saree Design