50 Cr का प्राइवेट जेट, अरबों की संपत्ति, रीयल बादशाह हैं Mahesh Babu
Image credits: instagram
महेश बाबू का 49वां जन्मदिन
साउथ के फेमस एक्टर महेश बाबू आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। 50 करोड़ के प्राइवेट जेट से घूमने वाले महेश बाबू की करोड़ों नहीं अरबों की संपत्ति है। जानिए महेश बाबू की नेटवर्थ
Image credits: instagram
80 करोड़ तक लेते हैं फीस
महेश बाबू साउथ के महंगे एक्टर्स में शामिल है। महेश बाबू एक फिल्म के लिए 50 से 80 करोड़ रुपए तक लेते हैं। अब आप खुद ही समझ गए होंगे कि महेश बाबू कितने महंगे एक्टर हैं।
Image credits: instagram
बंगलों में जीते हैं आलीशान लाइफ
महेश बाबू के पास हैदराबाद और बेंगलुरु में करोड़ों का बंगला है। रिपोर्ट्स की माने तो हैदराबाद के बंगले की कीमत 30 करोड़ तक है।
Image credits: instagram
कार के शौकीन हैं महेश बाबू
सिर्फ प्राइवेट जेट ही नहीं महेश बाबू के पास महंगी कारें जैसे कि लैंड रोवर रेंज रोवर वोग, BMW 730 LD, लैंड क्रूजर V8, ऑडी जैसी महंगी गाड़ियां हैं।
Image credits: instagram
महेश बाबू की नेटवर्थ
सीएनबीसी रिपोर्ट की मानें तो साउथ के फेमस एक्टर महेश बाबू की नेटवर्थ 350 करोड़ रु तक है। उनकी कमाई फिल्मों के साथ ही अन्य सोर्स से भी होती है।
Image credits: instagram
ब्रांड एंडोर्समेंट और रेस्टोरेंट से कमाई
महेश बाबू सिर्फ फिल्मों से नहीं बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट के साथ ही खुद के रेस्टोरेंट से भी कमाई करते हैं। उनका फेमस AN रेस्टोरेंट कमाई का जरिया है।