बुढ़ापे तक मजबूत रहेंगे बाल, बस प्याज को करें ऐसे इस्तेमाल

By Bhawana tripathiFirst Published Apr 22, 2024, 5:31 PM IST
Highlights

Onion Juice for Strong and Long Hair: बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए लोग हजारों रुपये हेयर प्रोडक्ट में वेस्ट कर देते हैं। कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होती है कि घर में रोजाना उपयोग होने वाला प्याज बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। प्याज बालों को लंबा और मजबूत बनाता है। 

हेल्थ डेस्क। अक्सर लोग टूटटे बालों या फिर कमजोर बालों को मजबूत बनाने के लिए हजारों रुपये के महंगे प्रोडक्ट खरीदते हैं। लेकिन महंगे हेयर प्रोडक्ट लगाना छोड़ दो तो बाल फिर से कमजोर हो जाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि घर में ही ऐसी चीज मौजूद है जो बालों को मजबूत बनाने में मदद करेगी। जानिए बालों की मजबूती के लिए प्याज का इस्तेमाल (Onion Juice for Strong and Long Hair) कैसे करें। 

प्याज का रस बनाने का तरीका

प्याज का रस बालों में इस्तेमाल करने के लिए पहले प्याज को पीसना पड़ेगा। आप ग्राइंडर की मदद से प्याज का रस तैयार कर सकती हैं। अगर मिक्सर ग्राइंडर नहीं है तो आप प्याज को कद्दूकस करके भी प्याज का रस निकाल सकती हैं। रस निकालने के बाद आप सिर (स्कैल्प) में इसे लगा सकती हैं। 

प्याज के ये गुण पहुंचाते हैं बालों को फायदा

ओनियन या प्याज में  dietary sulfur की पर्याप्त मात्रा होती है। साथ में अमीनो एसिड भी होता है। अमीनो एसिड एक प्रकार का प्रोटीन होता है। बालों की ग्रोथ के लिए keratin की जरूरत होती है, जो कि प्याज में होती है। प्याज में मौजूद सल्फर collagen production को भी बढ़ाने का काम करता है। कोलेजन हेल्दी स्किन के साथ ही हेयर ग्रोथ में मदद करता है। 

नारियल का तेल मिलाकर लगाएं प्याज का रस

बालों की ग्रोथ के लिए प्याज का रस बेहद फायदेमंद होता है। आप बालों को नरिश करने के लिए नारियल तेल में रस मिला सकती हैं। बालों में तेल की मालिश करने के एक से दो घंटे बाद बालों को धुल लें। ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार जरूर करें। आपको फर्क महसूस होगा। 
 

मेथी पाउडर और प्याज के रस का हेयर मास्क

मेथी का पाउडर भी बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है। प्याज के रस में कुछ मात्रा में मेथी पाउडर मिलाएं। अब स्कैल्प सहित पूरे बालों में हेयर मास्क को अप्लाई करें। आधे घंटे बाद बालों को धो लें। मेथी प्याज का हेयर मास्क बालों की ग्रोथ करने के साथ ही बालों को मजबूत बनाता है। 

लाइफ़स्टाइल की अन्य खबरे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

tags
click me!