घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक्स्प्लोर कीजिए अमृतसर, जहां मिट्टी की खुशबू भी मिलेगी और पंजाब का प्यार

By Kavish AzizFirst Published Jun 24, 2024, 3:21 PM IST
Highlights

पंजाब के दिल में बसा अमृतसर अपने साहसी इतिहास के लिए जाना जाता है। अमृतसर में मौजूद स्वर्ण मंदिर सिखों का प्रमुख प्रार्थना स्थल कहा जाता है जहां दुनिया की सबसे बड़ी रसोई चलती है, वाघा बॉर्डर हिंदुस्तान पाकिस्तान की सरहद के रूप में मौजूद है।  इसके अलावा अमृतसर में जलियांवाला बाग अंग्रेज़ों की क्रूरता और आजादी की याद दिलाता है। 

ट्रेवल डेस्क।  अमृतसर पंजाब में बसा एक खूबसूरत शहर है जो अपनी विरासत और खान-पान के लिए बहुत मशहूर है। जब भी आप अमृतसर(Places to Visit In Amritsar) का नाम लेते हैं तो ज़ेहन में सबसे पहले आता है गोल्डन टेंपल (GoldenTemple) और  जलियांवाला बाग (Jallianwala Bagh) जो अमृतसर के ऐतिहासिक स्थल हैं । इसके अलावा भी अमृतसर में एक्सप्लोर करने के लिए एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगह है। चलिए जानते हैं अमृतसर में घूमने की पांच खूबसूरत जगह के बारे में। 

गोल्डन टेंपल (Golden Temple Amritsar)

गोल्डन टेंपल्स, स्वर्ण मंदिर या फिर हर मंदिर साहिब दुनिया के सबसे मशहूर गुरुद्वारे में से एक है। स्वर्ण मंदिर इतना खूबसूरत है कि यहां सिर्फ सिख धर्म के ही लोग नहीं बल्कि दुनिया के हर धर्म के लोग घूमने के लिए आते हैं। गोल्डन टेंपल सफेद मार्बल से बना हुआ है और इसमें  करीब 750 किलो सोना इस्तेमाल किया गया है इसलिए इसका नाम स्वर्ण मंदिर पड़ गया। स्वर्ण मंदिर में दुनिया का सबसे बड़ा किचन (World Largest Kitchen in Golden Temple) है जहां हर रोज लगभग एक लाख  से ज्यादा लोगों को निशुल्क भोजन कराया जाता है और इस भोजन को लंगर कहते हैं।

जलियांवाला बाग (Jallianwala Bagh)

जलियांवाला बाग कांड हिंदुस्तान की आजादी की लड़ाई में सबसे दुखद घटना में से एक थी जहां एक दिन में हजार से ज्यादा हिंदुस्तानियों को गोलियों से भून दिया गया था। इन दीवारों पर आज भी गोलियों के निशान मौजूद हैं। दरअसल जलियांवाला बाग स्वर्ण मंदिर के पास में एक छोटा सा बगीचा है। इस बाग के बीच में एक स्मारक बना हुआ है जिसका नाम है फ्लेम ऑफ लिबर्टी (Flame of Liberty) और स्मारक के हर कोने पर पत्थर की लालटेन लगी हुई है जिस पर जलियांवाला बाग हत्याकांड में शहीद हुए लोगों की याद में हिंदी पंजाबी उर्दू अंग्रेजी में श्रद्धांजलि के शब्द लिखे हुए है।

वाघा बॉर्डर (Wagah Border)

अमृतसर में घूमने की जगह में सबसे खास जगह है वाघा बॉर्डर। यह हिंदुस्तान पाकिस्तान का बॉर्डर (Indo Pak Border) है और यहां शाम की परेड देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। यह कोई आम परेड नहीं होती है बल्कि एक ऐसी परेड होती है जिसमें भारत और पाकिस्तान दोनों देश के जवान मिलकर परेड करते हैं। 

खैरूद्दीन मस्जिद ( Khair-Ud-Din Mosque)

खैरूद्दीन मस्जिद भारत के शीर्ष पर्यटन स्थल में से एक है और जो भी अमृतसर जाता है घूमने के लिए वह इस मस्जिद में जरूर जाता है। इस मस्जिद को जामा मस्जिद के नाम से भी जाना जाता है। कहते हैं रमजान में खैरूद्दीन मस्जिद की खूबसूरती देखते ही बनती है। सफेद संगमरमर से बनी इस मस्जिद की दीवारों पर हरे रंग की छींटे हैं। यह मस्जिद 18 वीं सदी में बनाई गई थी और अपनी वास्तु कला के लिए मशहूर है।

खालसा कॉलेज (Khalsa College)

खालसा कॉलेज अमृतसर के सबसे पुराने कॉलेज में से एक है जो पंजाब की विरासत को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया था। 300 एकड़ भूमि पर फैला खालसा कॉलेज लाल और बलुआ रंग के पत्थरों से बना हुआ है जो ब्रिटिश, मुगल और सिख वास्तुकला का  का एक बेहतरीन उदाहरण है। खालसा कॉलेज में कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है। खालसा कॉलेज को अमृतसर  के बेहतरीन पर्यटन स्थल में शुमार किया जाता है।

गोविंदगढ़ किला (Gobindgarh Fort Amritsar)

अमृतसर के प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक है गोविंदगढ़ किला जहां घूमने के लिए दुनिया भर से टूरिस्ट आते रहते हैं। इस किले की दीवारें, दरवाजे और बुर्ज काफी जटिल डिजाइन से बने हुए हैं जो देखने में बहुत सुंदर लगते हैं। किले के अंदर सबसे खास चीज है फांसी घर या लटकता हुआ टावर। ब्रिटिश शासन काल में इस जगह को फांसी देने की जगह के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। अगर आप फूडी है और जायके के शौकीन है तो किले के अंदर बहुत से रेस्टोरेंट और फूड स्टॉल मिल जाएंगे जहां पर आपको पंजाबी व्यंजन मिलेंगे इसके अलावा यहां पर हाट बाजार है और सिक्कों का एक संग्रहालय है जिसे आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

हिस्टोरिकल इमारत हो या समंदर का किनारा, कोलकाता के खूबसूरत नज़ारे पैसा वसूल हैं

click me!