Latest Videos

गर्मी से चाहिए मुक्ति - पहुंच जाइए छत्तीसगढ़ के हिल स्टेशन, हर तरफ मिलेंगे कुदरत के नजारे

By Kavish AzizFirst Published Jun 16, 2024, 12:36 AM IST
Highlights

छत्तीसगढ़ में एक से बढ़कर एक हिल स्टेशन है जहां पहुंचकर आपको प्रकृति की गोद में समय गुजारने का मौका मिलेगा। इन हिल स्टेशन में आपको झरना नदियां पहाड़ और हरियाली देखने को मिलेगी, साथ ही  छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक जगह भी आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।

ट्रेवल डेस्क। इस वक्त भारत के  ज्यादातर हिस्सों में गर्मी का विकराल रूप कहर बरसा रहा है। लखनऊ में 44 डिग्री टेंपरेचर दिल्ली में 46 डिग्री टेंपरेचर, आधा जून खत्म होने के बाद भी बना हुआ है। ऐसे में लोग ठंड से छुटकारा पाने के लिए हिल स्टेशन की तरफ भाग रहे हैं।  अब जब हिल स्टेशन की बात करते हैं तो ज़हन में उत्तराखंड, कश्मीर,शिमला, मनाली आता है,  लेकिन क्या आप जानते हैं की छत्तीसगढ़ में शानदार हिल स्टेशन है । चलिए बताते हैं आपको छत्तीसगढ़ के हिल स्टेशन के बारे में। यहां के स्टेशन को ऑफबीट हिल स्टेशन कहा जाता है और यह बहुत ज्यादा फेमस नहीं है।

मैनपाट

मैनपाट सरगुजा जिले में मौजूद एक हिल स्टेशन है जिसे मिनी तिब्बत कहा जाता है क्योंकि यहां पर रहने वाले ज्यादातर तिब्बती रिफ्यूजी हैं।  इसे छत्तीसगढ़ का शिमला और स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है तो अगर आप छत्तीसगढ़ में हिल स्टेशन घूमना चाहते हैं तो यह जगह जन्नत से कम नहीं है।  मैनपाट वर्षा काल में बहुत खूबसूरत हो जाता है। बादल रुई के फाहे की तरह आपके शरीर से चिपकते  हैं और आपको भीगा देते हैं।

आकाश नगर

आकाश नगर को बादलों का शहर कहते हैं। बैलाडीला की पहाड़ियों पर मौजूद यह हिल स्टेशन सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। बरसात में इस जगह पर बादल छाए रहते हैं और यही यहां का आकर्षण का केंद्र है।कई बार दिन में भी यह बादल एकदम साफ नजर आते हैं। अगर आपको हरियाली पसंद है प्रकृति से प्रेम है तो आकाश नगर आपको जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।

अंबिकापुर

अंबिकापुर  छत्तीसगढ़ के खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है जहां आपको कुदरत की खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं।  यहां आपको नदियां गुफाएं झरने देखने को मिलते हैं।  इस जगह का ज्यादातर हिस्सा हरे जंगलों से ढका हुआ है। अंबिकापुर में मौजूद झरना लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट है, इसके साथ ही यहां जोगी मारा की गुफाएं और रामवीर पर्वत सैलानियों को बहुत पसंद आता है

गड़ियां कांकर

जमीन से करीब 660 फीट ऊंची इस पहाड़ी पर सोनई रोपाई नाम का एक तालाब है जिसका पानी कभी सूखता नहीं। यहां का सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन है पहाड़ों के नीचे बहने वाली नदी। इसके अलावा यहां पहाड़ी से ऊपर की ओर जाने पर एक गुफा मिलती है इसलिए इस गुफा को जोगी गुफा भी कहा जाता है। अगर आपको प्रकृति से प्रेम है तो आप छत्तीसगढ़ के इस हिल स्टेशन को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। 

 ये भी पढ़ें 

शिमला मसूरी नहीं, गुजरात के सापुतारा हिल स्टेशन में मिलेंगे जन्नत के नजारे...

click me!