World Kidney Cancer Day:मोटापा भी करता है किडनी में वार, अनदेखी और लापरवाही से पनप सकता है किडनी कैंसर

By Bhawana tripathiFirst Published Jun 15, 2024, 3:02 PM IST
Highlights

World Kidney Cancer Day 2024: किडनी की बीमारी के लक्षण कई बार समझ नहीं आते हैं। कुछ बीमारियां और अनुवांशिकता के कारण किडनी कैंसर जैसी गंभीर समस्या हो सकती है।

Causes of Kidney Cancer: ब्लड से एक टॉक्सिंस को निकाल कर साफ करने वाली किडनी कई कारणों से काम करना बंद कर देती है। किडनी के आसपास की सेल्स में तेजी से वृद्धि किडनी कैंसर को जन्म देती है। एक नहीं बल्कि कई फैक्टर किडनी कैंसर को जन्म देते हैं। वर्ल्ड किडनी कैंसर डे (World Kidney Cancer Day 2024) पर जानते हैं किडनी कैंसर के मुख्य कारणों के बारे में। 

मोटापे के कारण किडनी कैंसर

मोटापा एक गंभीर समस्या है। मोटापे के कारण किडनी कैंसर भी हो सकता है। ओबेसिटी से हार्मोन का संतुलन बिगड़ जाता है और साथ ही क्रॉनिक इंफ्लामेशन भी शुरू हो जाती है। इस कारण से किडनी कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

स्मोकिंग किडनी को कर देती है छलनी

कैंसर को बढ़ाने में स्मोकिंग का सबसे बड़ा हाथ होता है। जो लोग स्मोकिंग करते हैं उनकी किडनी सेल्स तेजी से डिवीजन कर बढ़ने लगती हैं। इस वजह से किडनी कैंसर जन्म लेता है। नॉन स्मोकर्स से स्मोकिंग करने वाले लोगों में किडनी कैंसर का खतरा दो गुना ज्यादा होता है।

अनुवांशिकता के कारण किडनी कैंसर 

वॉन हिप्पेल-लिंडाऊ बीमारी (von hippel lindau disease) या किडनी कैंसर की अनुवांशिकता होने पर आने वाली पीढ़ियों में कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। अगर ऐसा होता है तो डॉक्टर से संपर्क कर जानकारी लेनी चाहिए ताकि किडनी कैंसर के खतरे को सही समय पर पहचाना जा सके।

जेनेटिक म्यूटेशन से किडनी को खतरा

जेनेटिक म्यूटेशन के कारण भी किडनी कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में किडनी कैंसर अधिक होता है।किडनी में कैंसर बुरी लाइफस्टाइल से जुड़ी आदतों से भी संबंधित हो सकता है। अगर इससे बचना है तो रोजाना एक्सरसाइज, पोषक तत्व वाला खाना, पर्याप्त मात्रा में पानी और नींद लेना चाहिए। 

किडनी कैंसर से रहे सावधान

किडनी कैंसर से बचने के लिए आपको सही लाइफस्टाइल का चुनाव करना चाहिए। शरीर में किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। अगर आपको पेट के पीछे के हिस्से में दर्द महसूस हो रहा है, खाना सही से नहीं पच रहा है या फिर किसी भी तरह की असहजता महसूस हो रही है तो डॉक्टर से एक बार जांच जरूर कराएं। सही समय पर किडनी कैंसर डायग्नोज हो जाए तो इलाज कराया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Brain Health: दिमाग की बत्ती जला देते हैं ये फूड्स,खाने में करें शामिल

tags
click me!