हमारे देश में एक से बढ़कर एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जहां लोग गर्मियों में समर वेकेशन बनाने जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुजरात में भी एक हिल स्टेशन है जो बेहद खूबसूरत है। इसका नाम है सापुतारा और यह गुजरात का इकलौता हिल स्टेशन है जहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक सुंदर जगह हैं।
ट्रेवल डेस्क। सापुतारा गुजरात (Saputara Hill Station) का इकलौता हिल स्टेशन है जो हरे भरे पहाड़ झरने और अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। वैसे तो यहां विल्सन हिल स्टेशन भी है लेकिन सापुतारा के आगे इस हिल स्टेशन का कोई मुकाबला नहीं है। सापुतारा हिल स्टेशन गुजरात में घूमने की सबसे खूबसूरत जगह में से एक है जहां पूरे साल टूरिस्ट आते जाते रहते हैं। चलिए जानते हैं सापुतारा में घूमने की खूबसूरत जगह के बारे में ।
सापुतारा झील (Spautara Lake)
सापुतारा झील हिल स्टेशन की फेमस पिकनिक स्पॉट है जहां लोग पिकनिक मनाने के लिए आते हैं। इस झील के किनारे पहाड़ियां और हरे भरे पेड़ झील की सुंदरता को बढ़ाते हैं। अगर आप बोटिंग के शौकीन है तो यहां आपको बोटिंग का एडवेंचर देखने को मिलता है। टूरिस्ट के लिए यहां पैडल और सेलबोट दोनों मौजूद हैं। इसके अलावा अगर बच्चे हैं तो यहां खाने पीने के लिए तमाम फूड जोन भी बने हुए हैं।
हाट गढ़ फोर्ट सापुतारा (Hatgadh Fort Saputara )
हाटगढ़ फोर्ड गुजरात और महाराष्ट्र की सीमा से 5 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। इस किले को महाराज छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा बनवाया गया था। किला सापुतारा हिल स्टेशन की ऐतिहासिक इमारत में शुमार होता है जहां कपल्स के साथ-साथ फैमिली अपना टाइम एक्सप्लोर करने के लिए आती है। किले की सबसे ऊंची चोटी से गंगा और जमुना के जलाशय साफ नजर आते हैं।
गिरा फॉल सापुतारा (Gira Fall Saputara)
अगर आप नेचर लवर हैं और शोर शराबे से दूर अपना वक्त गुजारना चाहते हैं तो गिरा फॉल आपके लिए परफेक्ट प्लेस है जहां आप अपना टाइम गुजार सकते हैं। कहते हैं मानसून के समय में यह जगह अपनी सुंदरता के चरम पर होती है और उस समय यहां सैलानी घूमने आते हैं। झरने के आसपास की हरियाली झरने की सुंदरता को बढ़ाती है। फोटोग्राफी के शौकीन लोग यहां नेचर से जुड़ी सुंदर तस्वीर क्लिक कर सकते हैं।
सनसेट पॉइंट सापुतारा (Sunset Point Saputara)
सापुतारा हिल स्टेशन में मालेगांव से ठीक थोड़ी दूरी पर सनराइज और सनसेट पॉइंट है। इसे वैल्यू व्यू प्वाइंट भी कहा जाता है। यहां से सनसेट बहुत ही सुंदर नजर आता है। इसकी ऊंचाई पर शीतल हवा, हरियाली, आपको नेचर से प्यार करने पर मजबूर कर देती है। यह जगह सापुतारा के खास टूरिस्ट प्लेस में से एक है लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए ट्रैकिंग करना जरूरी होता है तो अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन हैं तो यह जगह आपके एक्साइटमेंट को बढ़ा देगी।
ये भी पढ़ें
छोड़िए शिमला मनाली, समर वेकेशन में हिमाचल के मिनी स्विट्ज़रलैंड चंबा को कीजिए एक्सप्लोर...