mynation_hindi

शानदार यादें, Insta Reel, मेघालय की हसीं वादियां बना देंगी आपके सफर को यादगार

Published : Jun 04, 2024, 04:54 PM IST
शानदार यादें, Insta Reel, मेघालय की हसीं वादियां बना देंगी आपके सफर  को यादगार

सार

अगर आपको प्रकृति से प्रेम है तो समर वेकेशन में मेघालय के खूबसूरत शहरों को एक्सप्लोर कर सकते हैं जहां सुंदर झरने, झील पहाड़, हरे मैदान देखने को मिलते हैं। मेघालय में एक से बढ़कर एक सुंदर जगह है जो नेचर लवर को अपनी तरफ खींचती है

ट्रेवल डेस्क।  पूरे भारत में लोग गर्मी से परेशान हैं।  दिल्ली में पारा 52 डिग्री पहुंच गया, बनारस में 50 डिग्री, लखनऊ में 46 डिग्री और ऐसे में लोग समर वेकेशन के लिए Hill Station घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं। हिल स्टेशन का नाम आते ही कश्मीर, नैनीताल, शिमला, मनाली दिमाग में तैरने लगता है लेकिन आज हम आपको मेघालय (Places To visit in Meghalaya) की खूबसूरत वादियों के बारे में बताएंगे जो अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में फेमस है।

उमंगोट नदी (Umngot River)

मेघालय में भारत बांग्लादेश सीमा पर एक छोटा सा शहर है डॉकी और यहां उमंगोट नदी का पानी क्रिस्टल क्लियर है। इस पर जब नाव चलती है तो ऐसा लगता है की कांच पर चल रही है।  नदी में कहीं कोई गंदगी नजर नहीं आती।  यह नदी इतनी सुंदर है कि आप इस में अपना चेहरा एकदम साफ-साफ देख सकते हैं। साल 2030 में डॉकी को एशिया की सबसे स्वच्छ गांव का खिताब दिया गया था।

एलीफेंट फॉल (Elephant Fall)

मेघालय में एलीफेंट फॉल पर आपको खूबसूरत झरना देखने को मिलेगा जो लेयर में गिरता है यह झरना जंगलों की ढलान से होकर गुजरता है। यहां पानी की आवाज और पानी की छींटे आप महसूस कर सकते हैं। क्योंकि एलीफेंट फॉल हाथी के आकार की एक चट्टान से बहता  है इसलिए अंग्रेजों ने इसका नाम एलीफेंट फॉल रखा था

शिलांग (Shillon)

शिलांग मेघालय की राजधानी है और एक बे इंतेहा खूबसूरत हिल स्टेशन है जिसमें चारों तरफ सुंदर झरने पहाड़ियों जंगल और हरियाली देखने को मिलते हैं। अगर आपको कुदरत से प्यार है तो शिलांग आपके लिए जन्नत से काम नहीं है।

चेरापूंजी (Cherrapunji)

चेरापूंजी सबसे ज्यादा बारिश के लिए दुनिया में मशहूर है। इसके अलावा चेरापूंजी अपनी ग्रीनरी को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है। चेरापूंजी में पेड़ों की जड़ों से बने हुए नेचुरल ब्रिज है जो आपके लिए एक यूनिक जानकारी का काम करेगा। इसके अलावा चेरापूंजी में सुंदर-सुंदर झरने है जहां आप फोटोग्राफी का आनंद ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें

जून की गर्मी को कहे बाय, समर वेकेशन में एक्सप्लोर करें भारत के 4 Hill Station...

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्या आप रात में पेशाब करने के लिए कई बार उठते हैं? जानिए इसके 5 प्रमुख कारण और ठीक करने के उपाय
स्किन पर ग्लो, स्टाइल में निखार! पुरुषों के लिए बेहद आसान हैं ये 5 स्किनकेयर ट्रिक्स