गर्मी में नहीं पड़ेगी AC, Cooler की जरूरत-  घर में लगा ले यह चार पौधे

By Kavish AzizFirst Published Apr 30, 2024, 12:54 AM IST
Highlights

गर्मी के मौसम में गर्मी से बचने के लिए लोग तरह के उपाय करते हैं। घर में एसी कूलर चलाना, खस घास लगवाना, घर को पानी से ठंडा रखना । इन्हीं तमाम उपायों के साथ एक उपाय यह है कि अपने घर में पौधे लगाना चाहिए क्योंकि पौधे घर को ठंडा रखते हैं।

हेल्थ डेस्क।  अप्रैल के महीने में टेंपरेचर 45 डिग्री चल रहा है, हर आदमी गर्मी से बेहाल है। वैसे तो कमरे को ठंडा रखने के लिए लोग घरों में Ac और कूलर चलाते हैं लेकिन अगर आपको यह पता चले की कुछ पौधे भी ऐसे होते हैं जिनसे घर ठंडा रहता है (House plants that cool room temperature naturally ) तो इससे आपकी पॉकेट में थोड़ी सेविंग हो जाएगी क्योंकि आप बिजली के बिल से बच जाएंगे।  बताते हैं उन पौधों के बारे में जिन्हें आप अपने घर में लगाएंगे तो आपका घर भी ठंडा रहेगा

एलो वेरा (AloeVera)
एलोवेरा के औषधीय गुणों के बारे में आपने सुना होगा। एलो वेरा स्किन के लिए अमृत का काम करता है, एलोवेरा बालों के लिए एक Natural Medicine है लेकिन एलोवेरा घर को ठंडा भी रखता है इसलिए इसे अपने घर की बालकनी में जरूर लगाना चाहिए।

एरिका पाम (Erica Palm)
एरिका पाम देखने में भी बहुत सुंदर लगता है और सबसे अच्छी बात है कि यह इंडोर पौधा होता है जिसमें 24 घंटे ऑक्सीजन रहती है। इसे आप घर की बालकनी में घर के ड्राइंग रूम में घर के लिविंग रूम में भी लगा सकते हैं। पाम की खासियत यह होती है कि यह घर में नमी बनाए रखना है जिसके कारण घर ठंडा रहता है

 

स्नेक प्लांट (Snake Plant)
स्नेक प्लांट की खासियत यह है कि यह घर की हवा को शुद्ध रखता है। जिस जगह पर यह पौधे होते हैं उसे जगह को ठंडक बनाए रखते हैं। स्नेक प्लांट 24 घंटे ऑक्सीजन देता है यही वजह है कि कुछ लोग अपने घर में चारों तरफ स्नेक प्लांट लगाए रहते हैं।

 

फिकस ट्री (Ficus Tree)
फिकस ट्री घर के अंदर गमले के साथ रखा जा सकता है । ये कम रोशनी और कम पानी के साथ सामला रहता है इस पौधे की भी खासियत यही है की हवा को साफ करता है और कमरे में नमी बनाए रखना है जो गर्मी को कम करने में मददगार साबित होती है।

 

पौधे पर्यावरण के लिए वरदान होते हैं और किसी न किसी तरह इंसान के काम ही आते हैं इसलिए घर में पौधे जरूर लगाए ताकि घर में ठंड बनी रहे और घर के माहौल में ग्रीनरी नजर आए।


ये भी पढ़ें

बिना फ्राई के तैयार करें ये 5 स्नैक्स, वेट लॉस में करेंगे आपकी मदद...

click me!