Rakshabandhan 2023: इस रक्षाबंधन ये एक्सेसरीज आपके लुक में लगाएंगी चार चांद

By Anshika Tiwari  |  First Published Aug 25, 2023, 11:42 AM IST

रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहनों के लिए काफी खास होता है। इस दिन हर कोई सुंदर और अलग दिखना चाहता है। महिलाएं रक्षाबंधन आउटफिट के लिए तैयारियां बहुत पहले से करती हैं लेकिन उनकी आउटफिट के साथ वह कौन सी एक्सेसरीज कैरी करें अक्सर वह इसमें कन्फ्यूज हो जाती हैं।


लाइफस्टाइल डेस्क। रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहनों के लिए काफी खास होता है। इस दिन हर कोई सुंदर और अलग दिखना चाहता है। महिलाएं रक्षाबंधन आउटफिट के लिए तैयारियां बहुत पहले से करती हैं लेकिन उनकी आउटफिट के साथ वह कौन सी एक्सेसरीज कैरी करें अक्सर वह इसमें कन्फ्यूज हो जाती हैं। आज हम आपको बताने वाले कि राखी के इस त्यौहार पर आप अपने आउटफिट के साथ कोन सी ट्रेडिंग सिंपल एक्सेसरीज कैरी कर सकती है। 

सिंगल पर्ल हेयर एक्सेसरीज

राखी पर ओपन हेयर या बन स्टाइल रखना चाहती है तो आप पर्ल हेयर एक्सेसरीज को ट्राई कर सकती हैं। ये आपके बालों को यूनिक लुक देते हैं। 

हैंड ब्रेसलेट

अगर हाथ में भी कुछ एक्सेसरीज पहनना चाहती हैं लेकिन आप कन्फ्यूज हैं तो आप बैंगल्स स्टाइट ब्रेसलेट ट्राय कर सकती हैं। ये किसी भी आउटफिट पर चार चांद लगाते हैं।

हैंड स्क्रंचीज

आप बैंग्लस और ब्रेसलेट से बोर हो चुकी हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आप आउटफिट के साथ हैंड स्क्रंचीज पहन सकती है। 

नेल एक्सटेंसन

नेल एक्सटेंशन सिंपल लुक क्रिएट करन में काफी हेल्पफुल होता है। सिंपल लुक के लिए आप प्रिंट डिजाइन का नेल आर्ट एक्सटेंसन ले सकती हैं। ये आपके नेल्स को ब्यूटीफुल लुक देते हैं। 

मीनाकारी ईयररिंग्स

एक्सेसरीज में लड़कियों को ईयरिंग्स काफी ज्यादा पसंद आते हैं। आप मीनाकुमारी डिजाइन के ईयरिंग्स कैरी सकती हैं।

 

कलरफुल नेकलेस

अगल आप अपने स्टनिंग लुक को और खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो आप कलरफुर स्टोन चोकर को ट्राई कर सकती है और राखी को और भी ज्यादा कलरफुल बना सकती है। 


 

click me!