इन पांच आदतों से टूट सकती हैं आपकी शादी, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां ?

Anshika Tiwari |  
Published : Aug 17, 2023, 07:18 PM ISTUpdated : Aug 17, 2023, 07:22 PM IST
इन पांच आदतों से टूट सकती हैं आपकी शादी, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां ?

सार

पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास बनी रहनी चाहिए लेकिन कुछ आदतों के कारण रिश्ते में दूरियां पनपने लगती हैं। कई बार वक्त न देना रिश्ते में भ्रम पैदा कर देता है और उन्हें लगता है कि आप कुछ छुपा रहे  हैं।       


लाइफस्टाइटल डेस्क। आज के दौर में बिजी रहना काफी कॉमन चीज है। लोग वर्क लाइफ में इतना बिजी हो गए हैं कि उन्हें अपनों के साथ वक्त बिताने का भी टाइम नहीं मिलता और अगर लोग थोड़े से भी फ्री होते हैं तो फोन में लगे रहते हैं। इससे रिश्तों में दूरियां पनपने लगती हैं। कई बार पति-पत्नी की रिश्ते में वक्त न देना कई तरह के भ्रम में पैदा कर देते है। पार्टनर्स को लगता है, कि आप बदल रहे हैं, या कुछ छिपा रहे हैं, इसलिए आज हम आपको उन आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी शादी बर्बाद कर सकती है। या उन आदतों के कारण पति-पत्नी के रिश्तों में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

पति-पत्नी के रिश्ते को खराब करती हैं ये आदतें 


1) किसी चीज की आदत लगना

पति हो या पत्नी दोनों को अपनी आदत पर कंट्रोल रखना चाहिए। जैसे, अल्कोहल, शॉपिंग, स्मार्टफोन का ज्यादा यूज करने की आदत है तो यह आपकी शादी को बर्बाद करने के लिए काफी है। कई मामलों में देखा गया है। इन आदतों से पति-पत्नी के रिश्तों में दूरी आ जाती है और कोई थर्ड पार्टी को अपना समझकर लोग बाते शेयर करने लगते हैं जो शादी में धोखा या चिटिंग की सिचुएशन क्रिएट कर सकता है। 

2) आपस में ज्यादा बात नहीं करना

अगर आपके बीच हर बातचीत लड़ाई में बदल जाती है तो ये भी एक वार्निंग साइन है। अच्छा होगा आप एक-दूसरे से शांति से बात करने की कोशिश करें और एक-दूसरे को सुने। यह करना मुश्किल है लेकिन रिश्ते को बचाने के लिए जरुरी भी। 

3) हर चीज में न दें पार्टनर को दोष

अगर आपका दिन अच्छा नहीं गया है, या फिर आपका मूड ठीक नहीं है तो इसके लिए आपके पार्टनर की गलती नहीं है। उन्हें दोष देने के बजाय सिचुएशन को समझने की कोशिश करें और पार्टनर से बात करें की आपका मूड नहीं ठीक है इसलिए थोड़ा पर्सनल स्पेस चाहिए। 

4) अपने बीच पास्ट को लेकर आना

पति-पत्नी के बीच कुछ छिपा नहीं रहना चाहिए। अगर आप पार्टनर के लिए लॉयल है तो उसे सब बताएंगे लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि जरा सी लड़ाई में अब आपने पार्टनर का पास्ट या फिर किसी तीसरे इंसान को बीच में लेकर आ रहे हैं। इससे विश्वास में कमी आ सकती है।

5) छोटी-छोटी चीजों पर बहस करने से बचे 

अगर आप भी छोटी-छोटी आदतों को लेकर बैठ जाते हैं और गुस्सा करने लगते हैं ये आपके रिश्ते में खटास लगा सकता है। अगर आपको गुस्सा ज्यादा आता है तो थोड़ा कंट्रोल करें। 

ये भी पढें- अब महंगे गिफ्ट्स नहीं इन तरीकों से करें पार्टनर को इंप्रेस

PREV

Recommended Stories

King Khan Luxury Vanity Van: शाहरुख खान का 4 करोड़ी खज़ाना, इस वैन में छिपे हैं कई राज
Inside Photos: केएल राहुल के बांद्रा वाले घर के अंदर की दुनिया देखी आपने?