शरीर से छूमंतर हो जाएगा एक्स्ट्रा फैट,बस खाने में शामिल करें ये 'जादुई' सब्जी

By Anshika Tiwari  |  First Published Apr 17, 2024, 12:09 PM IST

Snake Gourd Benefits in hindi: स्वस्थ रहने के लिए सब्जियों का सेवन अहम है।‌ बाजार में ऐसी कई सब्जियां आती है जो पोषक तत्वों से भरपूर को एक ऐसी ही सब्जी के बारे में बताने जा रही है जो दिखती तो सांप की तरह है लेकिन शरीर के लिए रामबाण से काम नहीं है।
 

हेल्थ डेस्क। शरीर को फिट और स्वस्थ्य रखने के लिए हरी सब्जियां खाना बेहद जरूरी है। इनमें विटामिन से लेकर ऐसे मिनरल्स छुपे होते हैं जो बीमार होने से बचाने के साथ इम्यूनिटी को भी बूस्ट करते हैं। कई सब्जियां तो ऐसी होती हैं जिनमें पोषक तत्वों का खजाना छिपा होता है और ये शरीर को अनेक लाभ पहुंचाती हैं। इन्हीं में से एक है चिचिंडा (Chichinda) जो दिखने में तो सांप की तरह होती है यहां तक इंग्लिश में इसे स्नेक गार्ड (Snake gourd) कहते हैं लेकिन इसे फायदे किसी वरदान से कम नहीं है। अगर आप चिचिंडा की सब्जी (chichinda ki sabji) का सेवन करते हैं तो आप कई बीमारियों से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं। 

चिचिंडा खाने के फायदे (Benefits of Snake Gourd)

चिचिंडा में विटामिन बी,आयरन, जिंक, कैल्शियम, विटामिन ए, विटामिन सी जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। वही कई रिसर्च के मुताबिक चिचिंडा की सब्जी खाने से वेट लॉस तेजी से होता है और यह वजन कंट्रोल करने में भी काफी मददगार होता है। अगर कोई भी इसका नियमित रूप से सेवन करता है तो उसके मेटाबॉलिज्म में भी सुधार देखने को मिलता है।

डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद चिचिंडा की सब्जी  (Snake Gourd Benefits for Diabetes)

चिचिंडा की सब्जी में कैलोरी बेहद कम होती है और यह बढ़ते वजन को कंट्रोल करती है। इसे मधुमेह पीड़ितों के लिए फायदेमंद माना जाता है। इसमें ऐसे कई गुण होते हैं जो डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद करते हैं इतना ही नहीं यह हाई ब्लड प्रेशर होने से भी रोकता है।

इम्यूनिटी के लिए रामबाण चिचिंडा की सब्जी (Snake Gourd Good for Immune System)

चिचिंडा की सब्जी को इम्यूनिटी के लिए रामबन माना गया है क्योंकि इसमें जिंक, विटामिन ए विटामिन सी भरपूर मात्रा में होते हैं जो शरीर को इम्यूनिटी प्रदान करने में मदद करते हैंष इसके अलावा इस सब्जी में आयोडीन भी पाया जाता है जो थायराइड की समस्या को कम करने में मदद करता है। 

दिमाग के लिए लाभकारी है चिचिंडा की सब्जी (Snake Gourd Good for Brain) 

चिचिंडा की सब्जी ब्रेन के लिए भी काफी फायदेमंद मानी जाती है जिन लोगों को नींद की समस्या है वह इसका सेवन कर सकते हैं क्योंकि इसमें विटामिन b6 भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो न्यूरोट्रांसमीटर एक्टिविटीज को कंट्रोल करता हैष अगर आप भी नींद ना आने से परेशान रहते हैं तो चिचिंडा की सब्जी  की सब्जी खाकर देख सकते हैं।

वजन घटाने में मददगार चिचिंडा की सब्जी (Snake Gourd benefits for weight Loss) 

बड़े हुए वजन को घटाना चाहते हैं लेकिन हंगल कंट्रोल नहीं कर पाते हैं तो आप चिचिंडा की सब्जी ट्राई कर सकते हैं यह हैवी होने के साथ लंबे वक्त तक भूख को नियंत्रित करती है जिससे आप वजन मेंटेन कर सकते हैं और यह एक तरह से लोग कैलोरी फूड होता है जिसमें कई सारे पोषक तत्व शामिल होते हैं जो शरीर को एनर्जी देते हैं।

लाइफस्टाइल-हेल्थ से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- 
 

tags
click me!