Teflon flu Symptoms: बारिश के मौसम में कई तरह की बीमारियां फैलना आम बात है। अमेरिका में खाने वाले नॉनस्टिक बर्तनों से फैल रहे टेफ्लॉन फ्लू के बारे में जानें, इसके लक्षण और बचाव के तरीके।
लाइफस्टाइल डेस्क। बारिश के मौसम में कई तरह की बीमारियां फैलना आम बात है। जहां वायरल से लेकर तरह-तरह के इंफेक्शन होते हैं लेकिन इन दिनों दुनिया में ऐसे फ्लू के मामले सामने आये हैं जिसने डरा दिया है। दरअसल, इन दिनों अमेरिका में खाने वाले बर्तनों से फ्लू फैला रहा है। ये बात हैरान करने वाली हो सकती हैं लेकिन सच है। यानि जिन नॉन स्टिक बर्तनों का इस्तेमाल आप खाना बनाने के लिए करते हैं वही बीमारी का कारण बन रहे हैं। तो चलिए जानते हैं ये बीमारी कौन सी है और कैसे फैल रही है।
1) अमेरिका में तेजी से फेला रहा टेफ्लॉन प्लू
दरअसल,डेलीमेल की रिपोर्ट् के अनुसार, अमेरिका के कई राज्यों में टेफ्लॉन फ्लू (Teflon flu) के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। यहां इस बीमारी से 250 से ज्यादा लोग पीड़ित है। इसे पॉलिमर फ्यूम (Polymer Fume) के नाम से भी जाना जाता है। अमेरिका में हालात इतने बुरे हो गए हैं कि इस फ्लू से पीड़ित लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है।
2) कैसे फैलता है टेफ्लॉन फ्लू
टेफ्लॉन फ्लू फैलने का कारण छुआछूत और मौसमी बीमारी नहीं बल्कि घर में यूज होने वाले नॉनस्टिक बर्तन है। कई शोध बताते हैं नॉनॉस्टिक बर्तन में खाना बनाने-गर्म करने से निकलने वाला धुंआ टेफ्लॉन फ्लू का कारण होता है। जिससे आसानी से आप भी इस बीमारी का शिकार हो सकते हैं।
3) टेफ्लॉन फ्लू के गंभीर लक्षण
टेफ्लॉन के लक्षणों की बात करें तो इसके सबसे कॉमन लक्षण, बुखार, खांसी, जुकाम, बलगम, सीने में जकड़न, सांस लेने में दिक्कत, सिरदर्द, चक्कर आना, मतली, उल्टी और मांसपेशियों जैसे लक्षण होते हैं। वहीं अगर इस फ्लू से बचना चाहते हैं तो नॉनस्टिक पैन को ओवर हीट करने से बचे और गैस पर पैन रखते हुए उसमें ऑयल डालकर गरम करें। टेफ्लॉन फ्लू सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है,ये फेफड़ों में जलन-फ्लू जैसी परेशानी पैदा करता है।
ये भी पढ़ें- Union Budget 2024: कैंसर के मरीजों की हजारों की होगी सेविंग, कैंसर की 3 दवाएं सस्ती