बहन की रक्षा के साथ होगी वातावरण की सुरक्षा, घर पर ही तैयार हो जाएगी Eco friendly Rakhi

By Bhawana tripathiFirst Published Aug 16, 2024, 4:14 PM IST
Highlights

Eco friendly Rakhi in Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन का फेस्टिवल 19 अगस्त को मनाया जाएगा। अगर अब तक आपने भाई के लिए राखी नहीं खदीरी है तो घर पर ही ईकोफ्रैंडली रखी तैयार करें। 

लाइफ़स्टाइल डेस्क: रक्षाबंधन में भाई के हाथों में सजाई गई राखी का आखिर 2 से 4 दिन बाद क्या होता है? या तो राखी को फेंक दिया जाता है या फिर संभाल कर रख लिया जाता है। इस रक्षाबंधन 2024 आप भाई के हाथों में इको फ्रैंडली राखी सजा वातावरण को भी रक्षा सूत्र बांध सकती हैं। जानिए रक्षाबंधन में कैसी ईको फ्रैंडली राखी भाई को पहनाई जा सकती है।

1. हैंडक्राफ्टेड वूल राखी

रक्षाबंधन सेलिब्रेट करने के लिए आप हाथों से बनी खूबसूरत हैंडफ्राफ्टेड राखी बनाएं। आपके घर में मां या फिर दादी के पास स्वेटर की ऊन का गोला जरूर होगा। आप धागों को क्रोसिया वर्क की मदद से तैयार कर सकते है।ऐसी राखियों के लिए आप डिफरेंट कलर की ऊन भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

2.चावल और दाल मिलाकर बनाएं राखी

आप रक्षाबंधन में भाई को स्पेशल फील कराने के लिए घर में रखें मैटीरियल से भी राखी तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको ग्लिटर पेपर, कुछ गोल्डन मोतियों, धागे, चावल और ग्लू की जरूरत पड़ेगी। ग्लिटर पेपर की मदद से कलरफुल बेस तैयार कर आप सर्कल को चावल से सजा सकते हैं। आप चावल की जगह कलरफुल दाल या राजमा भी यूज कर सकते हैं। ऐसी राखियां अगर मिट्टी में पड़ी रहेंगी तो नया पेड़ उगाने का काम कर सकती हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prakshi (@prakshiscreations)


3.मिट्टी से बनी राखियां उगाएंगी पेड़

रक्षाबंधन को यादगार बनाना चाहती हैं तो ऐसी राखियां खरीदें जो भविष्य में पेड़ बनकर खास दिन को बार-बार याद दिलाए। ऑनलाइन ऐसी राखियां उपलब्ध हैं जिन्हें मिट्टी से बनाया गया है। खास बात ये है कि इसके अंदर बीज भी है। राखी बांधने के बाद बस आपको इसे मिट्टी में डालना होगा। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @_gausar

और पढ़ें: फूले न समाएंगी बहन,Raksha Bandhan में Gift करें 8 Trendy Anarkali suit

click me!