फूले न समाएंगी बहन,Raksha Bandhan में Gift करें 8 Trendy Anarkali suit
Image credits: INSTAGRAM
गोल्डन जरी अनारकली
ब्लैक अनारकली सूट में गोल्डन जरी सूट को रिच लुक दे रहा है। आपकी बहन ऐसा चमचमाता सूट देखकर बेहद खुश हो जाएगी। 3000 रु तक गोल्डन जरी अनारकली सूट मिल जाएंगे।
Image credits: social media
प्लेन डबल नेकलाइन अनारकली
दिया मिर्जा के प्लेन अनारकली सूट को गोल्डन गोटापट्टी वर्क खास बना रहा है। स्ट्राइप्ड ब्लू कलर के दुपट्टे में गोल्डन वर्क लुक को इनहेंस कर रहा है।
Image credits: social media
डीप वी नेक अनारकली
अगर आपकी बहन को फैशनेबल लुक पसंद है तो आप उसके लिए मिरर वर्क वाले डीप वी नेक अनारकली भी खरीद सकते हैं। ऐसे सूट में एंब्रॉयडरी भी मिल जाएगी।
Image credits: instagram
फ्लोर लेंथ अनारकली
फ्लोर लेंथ अनारकली सूट के बॉर्डर में गोल्डन जरी वर्क किया गया है। साथ ही फ्रंट में भी सेम वर्क है। ऐसे सूट पार्टीवियर के लिए बेस्ट ऑप्शन होते हैं।
Image credits: instagram
प्रिंटेड सिल्क सूट
घेरदार अनारकली में आपको प्रिंटेड सिल्वर बॉर्डर वाले सूट आसानी से मिल जाएंगे। 2 से 3 हजार में आप ऐसे सूट आप खरीद सकती हैं।
Image credits: INSTAGRAM
नेट एंब्रॉयडरी सूट
अगर बहन को डिजाइनर सूट रक्षाबंधन में गिफ्ट करना है तो आप हिना खान की तरह नेट एंब्रॉयडरी सूट दे सकते हैं। गोटापट्टी के साथ ही सूट में जरी वर्क भी दिख रहा है।
Image credits: instagram
पोल्का डॉट अनारकली सूट
पोल्का डॉट सूट के फ्रंट में मिरर वर्क किया गया है। साथ में प्लाजो लुक को खूबसूरत बना रहा है। आप ऐसे सूट भी अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं।