वॉटरफॉल से लेकर खूबसूरत नज़ारों तक, मानसून में दिल लूट लेते हैं Nashik के पास स्थित ये Hill Station

By Bhawana tripathi  |  First Published Jun 22, 2024, 6:19 PM IST

Beautiful Hill Satation Near Nashik: महाराष्ट्र में जून के महीने में ही बारिश का मौसम शुरू हो जाता है। अगर आप उत्तर भारत की गर्मी से परेशान हो चुके हैं तो नासिक के पास स्थित हिल स्टेशन आपको खुश कर देंगे।

ट्रेवल डेस्क। उत्तर भारत से पहले महाराष्ट्र में मानसून आ जाता है। अगर आप गर्मी से बेहाल हो चुके हैं तो नासिक के आसपास स्थित कुछ हिल स्टेशन का मज़ा लेकर गर्मियों को दूर भगा सकते हैं। जानिए नासिक से कुछ ही दूरी पर किन स्थानों को एक्सप्लोर किया जा सकता है। 

बारिश में इगतपुरी हो जाता है जन्नत 

नासिक से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इगतपुरी हिल स्टेशन मानसून में बेहद खूबसूरत हो जाता है। आप इगतपुरी में वॉटरफॉल, घंटादेवी मंदिर के पीछे त्रिंगलवाड़ी किला, महाराष्ट्र के एवरेस्ट के नाम से फेमस माउंट कलसुबाई अपने सैनिक व्यू के लिए फेमस है। इगतपुरी में वारिश के मौसम में एक नहीं बल्कि कई वॉटरफॉल देखने को मिलते हैं। आप इगतपुरी में 2 से 3 दिन रुकने का प्लान बना सकते हैं।

महाराष्ट्र का सबसे ऊंचा हिल स्टेशन सूर्यमल

अगर आप मुंबई या आसपास के स्थान में रहते हैं तो सूर्यमल हिल स्टेशन भी आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है। नासिक से करीब 86 किमी दूर स्थित महाष्ट्र का सबसे ऊंचा हिल स्टेशन सूर्यमल है। आपको यहां न सिर्फ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी देखने का मौका मिलेगा बल्कि सैनिक व्यू बारिश के खूबसूरत नज़ारे भी दिखेंगे। 

मालशेज घाट में देखें खूबसूरत वॉटरफॉल

गोदावरी तट के किनारे बसा नासिक बारिश में मानों जन्नत में तब्दील हो जाता हो। नासिक के पास स्थित मालशेज घाट झील, ऐतिहासिक स्थलों और बारिश में दिल को सुकून देने वाले व्यू के लिए जाना जाता है।आप मानसून में मालशेज घाट वॉटरफॉल  (Malshej Ghat Waterfall), ट्रेकिंग, पक्षियों की विभिन्न प्रजातियां जैसे कि पिंक फ्लेमिंगो, अल्पाइन स्विफ्ट, व्हिस्लिंग थ्रश आदि देखने का लुफ्त उठा सकते हैं। 

बारिश में लोनावाला का भी बना लें प्लान

अगर आप नासिक तक गए हैं तो लोनावाला जाने का भी प्लान बना सकते हैं। लोनावाला और खंडाला सैलानियों के बीच हमेशा आकर्षण का केंद्र बना रहता है। आप लोनावला में हरी भरी पहाड़ियों के साथ ही झरने,मनोरम दृश्यों का मजा ले सकते हैं। लोनावाला की चिक्की, कैंम्पिंग आदि आपको हमेशा याद रहेंगे।

 

ये भी पढ़ें मानसून का मज़ा हो जाएगा दुगुना, एक्स्प्लोर करें देश के खूबसूरत हिल स्टेशन

tags
click me!