क्या है Situation ship ? जाने क्यों बढ़ रहा है youth में इस शब्द का craze

By Kavish Aziz  |  First Published Aug 27, 2023, 11:30 AM IST

युवाओं के बीच में आजकल एक शब्द का बहुत तेजी से प्रसार हो रहा है और वह शब्द है सिचुएशनशिप। जमाने के साथ फैशन, लाइफस्टाइल और शब्दों में भी बदलाव हो रहा है । जैसा कि नाम है सिचुएशनशिप इसका मतलब ही है की सिचुएशन के हिसाब से किसी रिश्ते को निभाना और अगर ना निभाना चाहे तो भी कोई बात नहीं।

दिल्ली. आजकल युवाओं के बीच में एक शब्द बहुत तेजी से अपनी जगह बना रहा है और वह शब्द है situation ship. बदलते समय के साथ बहुत सारे ऐसे शब्द हैं जो पीछे छूटते जा रहे हैं और नए शब्द ट्रेड में आ रहे हैं। ठीक वैसे ही जैसे इंसान की लाइफ स्टाइल बदल रही है, उसका फैशन बदल रहा है। तो अगर आप नहीं जानते हैं कि situation ship  का मतलब क्या होता है तो हम आपको बताएंगे की सिचुएशनशिप किसे कहते हैं और युवाओं के बीच में इसका क्रेज़ क्यों है।

क्या है सिचुएशनशिप
दरअसल सिचुएशनशिप डेटिंग का एक तरीका है जिसमें दो लोग बिना कमिटमेंट के साथ रह सकते हैं। ठीक वैसे ही जैसे लिविंग रिलेशन में बिना शादी के कमिटमेंट के दो लोग एक साथ रह सकते हैं। situation ship  दो शब्दों से मिलकर बना है situation और relation ship। इस रिश्ते में दो लोग रोमांस और शारीरिक जरूरत को पूरा करने के लिए बिना किसी वादे के एक साथ रह सकते हैं। इस रिश्ते के कई मायने हो सकते हैं । कुछ लोग सिर्फ टाइम पास के लिए भी एक साथ रह सकते हैं। और सबसे बड़ी बात इसमें पार्टनर में से दोनों में से कोई भी बिना किसी एक्सप्लेन के दूसरे को छोड़ सकता है।

इस शब्द का क्रेज़  युवाओं में क्यों है
आज का युवा जिम्मेदारी उठाने में पीछे भाग रहा है । प्यार मोहब्बत के मायने बदल चुके हैं। बिना किसी बंदिश के यूथ खुद को आजाद रखने की ख्वाहिश में अपने हिसाब से जिंदगी गुजारना चाहता है। इसलिए वह relation ship के बजाय situation ship  में ज्यादा यकीन करने लगा है। relation ship में जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं, एक दूसरे से किए वादे निभाने पड़ते हैं लेकिन situation ship बिल्कुल अपने नाम के अकॉर्डिंग है जिसमें दो लोग जब चाहे एक दूसरे के साथ रह सकते हैं और जब चाहे एक दूसरे को छोड़ सकते हैं। इसका चलन इसलिए भी ज्यादा बढ़ रहा है क्योंकि अक्सर धोखा खाया हुआ इंसान दोबारा प्यार करने से डरता है ऐसे में situation ship  में वह सिर्फ पार्टनर के साथ जिंदगी का आनंद लेना चाहता है।

situation ship के फायदे और नुकसान
situation ship मे पार्टनर की पसंद ना पसंद को लेकर टेंशन नहीं लेना होता है ,पार्टनर के हिसाब से कहीं घूमने टहलने का प्लान बनाया नहीं जाता। आप किसी को इस रिश्ते के बारे में बताना नहीं चाहते हैं तो यह भी वैलिड है आप सोशल गैदरिंग में एक साथ नहीं जाना पसंद करते हैं तो भी कोई दिक्कत नहीं है। इस रिश्ते में कोई भी फ्यूचर प्लानिंग नहीं होती है।

ये भी पढ़ें 

मॉनसून में रखें अपने बालों का खास खयाल...

click me!