mynation_hindi

गजब! बिहार के लड़के को Google से मिला 2.07 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड-तोड़ सैलरी पैकेज, जानें सफलता का राज

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Sep 17, 2024, 06:25 PM IST
गजब! बिहार के लड़के को Google से मिला 2.07 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड-तोड़ सैलरी पैकेज, जानें  सफलता का राज

सार

बिहार के जमुई जिले के अभिषेक कुमार को Google से 2.07 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड-तोड़ वेतन पैकेज मिला। जानें उनकी सफलता की कहानी और जीवन संघर्ष।

नई दिल्ली। बिहार के जमुई जिले के अभिषेक कुमार को Google से 2.07 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड-तोड़ सैलरी पैकेज प्राप्त हुआ है। वे अक्टूबर 2024 में लंदन स्थित ऑफिस में अपनी नई जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं। यह सफलता न केवल उनके लिए बल्कि छोटे शहरों से आने वाले युवाओं के लिए भी प्रेरणा का सोर्श है।

अभिषेक ने मां-बाप एवं भाई को दिया सफलता का श्रेय
पत्रकारों से बात करते हुए मंगलवार को अभिषेक ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और बड़े भाई को दिया, जिन्होंने उन्हें हमेशा सपोर्ट और प्रेरित किया। अभिषेक ने कहा कि Google से 2.07 करोड़ का सैलरी पैकेज मिलना मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मैं लंदन जैसे खूबसूरत शहर में काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह मेरी मेहनत का नतीजा है। मैं आगे भी महत्वपूर्ण और प्रभावशाली (Impressive) पोस्ट पर काम करने के अवसरों का इंतजार कर रहा हूं।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने की थी ख्वाहिश
अभिषेक ने बताया कि वे हमेशा से सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का सपना देखते थे और Google जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में काम करना हर इंजीनियर का ड्रीम होता है। अपनी इस सफलता की स्टोरी शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि इंटरव्यू की तैयारी के दौरान वे पहले से ही एक कंपनी में काम कर रहे थे, जो उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण था। 8-9 घंटे की नौकरी के बाद इंटरव्यू की तैयारी के लिए समय निकालना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन मैंने अपने टारगेट पर फाेकस रखते हुए कंटीन्यूटी और सही स्ट्रैटजी अपनाई। उन्होंने बताया कि कोडिंग और बिहैवियर संबंधी क्वेश्चंस की अच्छी तैयारी ने उन्हें Google में इंटरव्यू क्लियर करने में मदद की।

पिछला अनुभव और आगे की राह
अभिषेक को अगस्त 2022 से मार्च 2023 तक Amazon में काम करने का अनुभव रहा है। इसके बाद मई 2023 में उन्होंने एक जर्मन इन्वेस्टमेंट बैंक में नई नौकरी शुरू की, जहां उन्होंने फॉरेन इन्वेस्टमेंट ट्रेडिंग में काम किया। अब अक्टूबर में वे Google में शामिल होंगे और अपनी नई जॉब की शुरुआत लंदन में करेंगे।

अभिषेक की सफलता का मंत्र
अभिषेक ने बताया कि किसी भी बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए समर्पण (Dedication) और कंटीन्यूटी बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि छोटे शहर से आने वाले छात्र भी मेरी तरह बड़े सपने देख सकते हैं और उन्हें पूरा कर सकते हैं। मेरी जड़ें एक छोटे से गांव से जुड़ी हैं, जहां मैंने कठिनाइयों का सामना किया है। लेकिन आज मैं Google में नौकरी पाकर अपनी और अपने परिवार की जीवनशैली में बदलाव ला सकता हूं।

पिता अधिवक्ता तो मां संभालती हैं घर
अभिषेक के पिता इंद्रदेव यादव जमुई सिविल कोर्ट में वकील हैं, जबकि उनकी मां मंजू देवी हाउस वाइफ हैं। अभिषेक दो भाइयों में छोटे हैं और उनकी सफलता ने न केवल उनके परिवार को गर्व से भर दिया है, बल्कि सभी युवाओं को यह मैसेज दिया है कि समर्पण और कड़ी मेहनत से किसी भी ऊंचाई तक पहुंचा जा सकता है।


ये भी पढ़ें...
कैसे बनाया सक्सेसफुल स्टार्टअप? 9 से 5 की जॉब छोड़ी, यूनिक आइडिया पर काम, 5 साल में 100 करोड़ का इम्पायर


 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण