58 की उम्र में मॉडलिंग, लोगों ने कहा- दादी की उम्र में छोटे कपड़े पहनती हो..मुक्ता सिंह को नहीं पड़ा फर्क

By rohan salodkar  |  First Published Aug 8, 2023, 4:35 PM IST

58 साल की उम्र में मुक्ता सिंह ने घर की सारी जिम्मेदारियों को पूरा करके मॉडलिंग शुरू कर दिया। इस उम्र में लोग खुद को सीनियर सिटीजन समझने लगते हैं लेकिन मुक्ता ने अपने सपनों को उड़ान देना शुरू किया। उन्होंने बाजार मैगज़ीन  के लिए मॉडलिंग किया,मुक्ता मशहूर डिजाइनर श्वेता कपूर के लिए मॉडलिंग कर रही है। मुक्ता के स्टाइलिश लुक को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद करते हैं वहीं कुछ लोग हैं जो उन्हें अपशब्द भी कहते हैं।

गुरुग्राम. 58 साल की उम्र जीवन का वह पड़ाव होता है जिसने इंसान अपनी जिम्मेदारियां पूरा करके खुद को सीनियर सिटीजन समझने लगता है। समाज भी बढ़ती उम्र के लोगों के लिए बंदिशें तय कर देता है डार्क कलर का कपड़ा मत पहनो, बालों का स्टाइल सिंपल रखो, मेकअप बहुत लाउड है वगैरा-वगैरा लेकिन आज हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं मुक्ता सिंह से जिन्होंने 58 साल की उम्र में मॉडलिंग करना शुरू किया। माय नेशन हिंदी से मुक्ता सिंह ने एक्सक्लूसिव बात की। 


कौन है मुक्ता सिंह
मुक्ता सिंह हरियाणा के गुरुग्राम में रहती हैं। उनकी शादी फाइटर पायलट से हुई। ट्रांसफरेबल जॉब की वजह से मुक्ता को बार-बार नई जगह शिफ्ट होना पड़ा। मुक्ता के पिता की जॉब भी ट्रांसफरेबल जॉब थी जिस कारण उनकी पढ़ाई लिखाई पर असर पड़ रहा था। उनके पिता को इस बात का जब एहसास हुआ तो उन्होंने मुक्ता का एडमिशन अजमेर के एक बोर्डिंग स्कूल में करवा दिया। मूल रूप से मुक्ता राजस्थान के भरतपुर की हैं। सोफिया स्कूल और कॉलेज से पढ़ाई किया है। इंग्लिश में उन्होंने मास्टर्स किया है।

प्यार हुआ और शादी कर ली
मुक्ता कहती हैं हमारे घर में  एजुकेशन को बहुत ज्यादा तरजीह दी जाती थी। मां बाप ने हमें बहुत अच्छे से पढ़ाया लिखाया और चाहते थे कि हम आत्मनिर्भर बने लेकिन उसी दौरान मुझे एक लड़के से प्यार हो गया और फिर मैंने शादी कर ली। हस्बैंड भी एयरफोर्स में फाइटर पायलट थे, इसलिए उनका भी इधर से उधर ट्रांसफर होता रहा। फिर बच्चे हो गए और मैं घर गृहस्थी में बिजी हो गई। हालांकि मेरे हस्बैंड बहुत ही सपोर्टिव थे। मुक्ता कहती हैं कि मैंने भले ही फुल टाइम जॉब कभी नहीं किया लेकिन फ्रीलांस हमेशा किया। एक बार हस्बैंड की पोस्टिंग दिल्ली में हुई थी तो वहां इवेंट मैनेजमेंट कंपनी, अखबार और मैगजीन के लिए फ्रीलांसर के तौर पर खूब काम किया। मुझे आर्ट और म्यूजिक भी बहुत पसंद है अक्सर पेंटिंग करती हूं।

अपने जैसी शिक्षा बच्चों को नहीं दे पाई
मुक्ता कहती हैं मेरे हस्बैंड ने समय से पहले ही रिटायरमेंट ले लिया और हम अपने दोनों बच्चों के साथ गुरुग्राम में सेटल हो गए। बच्चे भी पढ़ लिखकर ऑलमोस्ट सेटल हो चुके हैं, लेकिन मुझे इस बात का अफसोस है कि हम अपने बच्चों को वैसी एजुकेशन नहीं दे पाए जैसी मुझे और मेरे पति को मिली थी। हस्बैंड की सैलरी बहुत ज्यादा नहीं थी इसलिए अच्छा स्कूल नहीं अफोर्ड कर सकते थे लेकिन आज मेरे बच्चे वेल क्वालिफाइड हैं। बेटे ने लंदन से लॉ की पढ़ाई किया है और वहीं पर सेटल हो गया है।

सोशल मीडिया से मिला मॉडलिंग कॉ आफर
मुक्ता कहती हैं मैं हमेशा से खुद को फिट रखती थी और स्टाइलिश भी थी लेकिन मां की बीमारी में उनकी देखभाल करते हुए मैं अपनी केयर करना भूल गई मेरे बाल सफेद हो गए थे मैं बालों को रंगना भूल गई। उस वक्त मेरी बेटी ने मुझसे कहा कि मुझे खुद पर ध्यान देना होगा और उसने मुझसे प्रॉमिस लिया। उस दिन से मैंने अपने ऊपर ध्यान देना शुरू किया और इत्तेफाक देखिए कि एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए अकारो ब्रांड की डिजाइनर साड़ी खरीदी। साड़ी पहनकर कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी और अकारो को टैग कर दिया जिसके बाद टीम अकारो ने कांटेक्ट किया और मॉडलिंग का ऑफर दे दिया। आज मैं श्वेता कपूर जैसे मशहूर डिजाइनर के लिए मॉडलिंग कर रही हूं और बाजार मैगजीन में फीचर हो चुकी हूं।

लोगों ने दिया गाली
मुक्ता कहती हैं मेरे सोशल मीडिया पोस्ट पर लोग बहुत नेगेटिव कमेंट करते हैं। कोई कहता है बुढ़ापे में मॉडलिंग करने की सूझी है, तो कोई कहता है दादी की उम्र में छोटे कपड़े पहनती हो। मुझे शुरू में थोड़ा घबराहट होती थी लेकिन अब ऐसे कमेंट का कोई फर्क नहीं पड़ता है। सबसे बड़ी बात मेरा परिवार मेरे लिए हमेशा सपोर्टिव रहा है, उन्हीं की वजह से मैं इस उम्र में यह सब कर पा रही हूं। 

ये भी पढ़ें 

दोनों हाथ कटे, मुंह में पेन्सिल दबाकर लिखना सीखा, आज सैकड़ों बच्चो को दे रहे हैं निशुल्क शिक्षा...

click me!