राकेश झुनझुनवाला के गुरु हैं भारत के 8वें सबसे अमीर शख्स, नेटवर्थ 1.44 लाख करोड़ रुपए, खरीदा था सबसे महंगा घर

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Oct 14, 2023, 3:56 PM IST

मिलिए देश के 8वें सबसे अमीर शख्स राधाकिशन दमानी से। भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला भी शेयर मार्केट में उन्हें अपना गुरु मानते थे। उनकी नेटवर्थ 1.44 लाख करोड़ रुपये है।

नई दिल्ली। राजस्थान के बीकानेर के एक मारवाड़ी परिवार में साल 1954 में जन्मे 12वीं पास राधाकिशन दमानी ने अपने बुलंद हौसलों से कठिन राह को भी आसान बना दिया। प्रमुख रिटेल कंपनी डी-मार्ट के संस्थापक दमानी को हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 में 8वां पायदान मिला। 5000 रुपये के निवेश से शुरु कर रिटेल किंग बनें। आइए जानते हैं उनकी कहानी।

राधाकिशन दमानी नेटवर्थ?

राधाकिशन दमानी के पिता शिवकिशनजी दमानी एक शेयर ब्रोकर थे। 1985-86 में पिता की मौत के बाद बॉल-बेयरिंग व्यवसाय छोड़ दिया। भाई गोपीकिशन दमानी के साथ मिलकर स्टॉक मार्केट निवेशक बन गए। मात्र 5 हजार रुपये के निवेश के साथ काम की शुरुआत की। रिपोर्ट्स के अनुसार, अब 1.44 लाख करोड़ रुपये नेटवर्थ है। 

राधाकिशन दमानी बिजनेस में कैसे आगे बढ़ें?

साल 1990 के दशक में बहुचर्चित हर्षद मेहता घोटाले ने देश के फाइनेंसियल मार्केट को बुरी तरह हिला कर रख दिया था। उस दरम्यान दमानी का जबरदस्त फायदा हुआ। दरअसल, हर्षद मेहता का दांव बाजार की तेजी पर लगा था तो दमानी ने बाजार के गिरने पर दांव खेला था। हर्षद मेहता स्कैम सामने आया तो बाजार औंधे मुंह गिर पड़ा। उसमें दमानी की चांदी हो गई। इसे राशाकिशन दमानी की किस्मत कहें या फिर तेज दिमाग। साल 1995 में दमानी ने सस्ते वैल्युएशन में मिलने वाली कंपनी में लंबे वक्त तक रुकने का फॉर्मूला अपनाया। एचडीएफसी बैंक के आईपीओ से भी मोटा मुनाफा हुआ था।

सिंगल रूम अपार्टमेंट में रहता था परिवार

शुरुआती दिनों में राधाकिशन दमानी का परिवार एक सिंगल रूम अपार्टमेंट में रहता था। मुंबई युनिवर्सिटी से कॉमर्स की पढ़ाई पहले ही साल छोड़ दी। साल 2002 में डी-मार्ट का पहला स्टोर खेाला और 2017 में डी-मार्ट की पेरेंट कंपनी एवेन्यू सिपरमार्ट का आईपीओ लाए। कम्पनी शेयर मार्केट में लिस्टेड हो गई। उसके बाद दमानी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

देश भर में डी-मार्ट के 298 से अधिक स्टोर्स

मुंबई के पवाई में साल 2002 में डी-मार्ट का पहला स्टोर खुला था और अब देश के 11 राज्यों और एक यूटी में कंपनी के 298 से अधिक स्टोर्स हैं। खास यह है कि कम्पनी का कोई स्टोर किराए की भूमि पर नहीं है, बल्कि खुद की प्रॉपर्टी पर बना है। कम्पनी ने मार्जिन के बजाए वॉल्यूम पर ध्यान दिया और सप्लायर को जल्दी से जल्दी पेमेंट करने लगी। इस स्ट्रेटजी की वजह से उनका कारोबार मार्केट में जमता गया। 

राकेश झुनझुनवाला भी मानते थे गुरु

राधाकिशन दमानी को दिवगंत अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला भी शेयर मार्केट में अपना गुरु मानते थे। उनके बारे में कहा जाता है कि वह हमेशा सफेद कपड़े पहनते हैं। इसकी वजह से 'मिस्टर व्हाइट एंड व्हाइट' के नाम से भी मशहूर हैं। 

1001 करोड़ का बंगला खरीदकर चर्चा में आए

राधाकिशन दमानी साल 2021 में दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल्स में 1,001 करोड़ रुपये का बंगला खरीदकर चर्चा में आए। यह बंगला देश के सबसे घरों में से एक कहा जाता है। दमानी ने यह प्रॉपर्टी अपने छोटे भाई गोपीकिशन दमानी के साथ मिलकर खरीदी थी। 

ये भी पढें-इस चाय की टपरी से दिग्गज कम्पनी Starbucks हुई थी परेशान, 7वां फ्लोर-1300 रुपये रेंट पर थी दुकान, अब 75 आउटलेट

click me!