मिलिए देश के सबसे बुजुर्ग अरबपति से: 91 साल की उम्र में भी 6 दिन आफिस, 69 हजार करोड़ का कारोबार

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Aug 19, 2023, 6:18 PM IST
Highlights

आज हम आपको एक ऐसे शख्स के सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं, जो देश के सबसे बुजुर्ग अरबपतियों में गिने जाते हैं। ज्यादातर लोग 60 साल की उम्र में अपने कामकाज से रिटायरमेंट ले लेते हैं। डॉ. प्रताप सी. रेड्डी 91 साल की उम्र में सप्ताह के 6 दिन आफिस जाते हैं।

Dr Prathap C Reddy Success Story। आज हम आपको एक ऐसे शख्स के सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं, जो देश के सबसे बुजुर्ग अरबपतियों में गिने जाते हैं। ज्यादातर लोग 60 साल की उम्र में अपने कामकाज से रिटायरमेंट ले लेते हैं। डॉ. प्रताप सी. रेड्डी 91 साल की उम्र में सप्ताह के 6 दिन आफिस जाते हैं और पूरी शिद्दत के साथ अपना काम निपटाते हैं। डॉ. रेड्डी अपोलो हॉस्पिटल समूह (Apollo Hospitals Enterprises Limited) के मालिक हैं। उनके बिजनेस वेंचर का मार्केट कैपिटल 69,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। 

युवाओं के लिए प्रेरणादायक है डॉ. रेड्डी का काम के प्रति जज्बा

अपोलो हॉस्पिटल इंटरप्राइजेज लिमिटेड जैसी नामी​ गिरामी कम्पनी बाजार में स्थापित करने वाले डॉ. रेड्डी का काम के प्रति जज्बा युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। आज भी वह अपने काम से यूथ को मात दे रहे हैं। वह डेली आफिस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक काम करते हैं। वह भी तब जब लोग इस उम्र के पड़ाव पर हेल्थ प्रॉब्लम झेल झेल कर परेशान हो जाते हैं। उनके बीच डॉ. रेड्डी नियमित समय से अपना काम काज निपटाते दिखते हैं। 

1983 में रखी अपोलो हॉस्पिटल की नींव

हालांकि डॉ. प्रताप सी. रेड्डी का बोया गया बीज बिजनेस की दुनिया में अब एक वटवृक्ष का रूप ले चुका है। यदि वह चाहें तो आराम कर सकते हैं। उसके उलट डॉ. रेड्डी बिजनेस की दुनिया में नित नये कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं। डॉ. रेड्डी ने साल 1983 में अपोलो हॉस्पिटल इंटरप्राइजेज की नींव रखी थी। पेशे से कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रेड्डी साल 1970 में अमेरिका से देश लौटे थे। 

बेटियां संभाल रहीं कारोबार

शेयर मार्केट में अपोलो हॉस्पिटल इंटरप्राइजेज लिस्टेड है। जिसमें उनके फैमिली का शेयर 29 फीसदी है। उनकी 4 बेटियों ने बिजनेस की कमान संभाल रखी है। प्रीता रेड्डी कम्पनी में एमडी के रूप में कार्यरत हैं, जबकि सुनीता रेड्डी और शोभना कामिनेनी बतौर कार्यकारी उपाध्यक्ष कम्पनी का कामकाज देख रही हैं। संयुक्त एमडी के रूप में संगीता रेड्डी काम कर रही हैं। डॉ. रेड्डी अब अपनी तीसरी पीढ़ी को बिजनेस की दुनिया में स्थापित होने में हेल्प कर रहे हैं।

देश भर में कुल 71 अस्पताल

वैसे अपोलो हॉस्पिटल के देश भर में कुल 71 अस्पताल हैं। 5 हजार फार्मेसी के अलावा 291 प्राइमरी केयर क्लीनिक मौजूद हैं। अस्पताल अपेन डायग्नोस्टिक सेंटर के चेन के जरिए लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि डॉ. प्रताप सी रेड्डी के 10 पोते-पोतियों में से 9 पहले से ही कारोबार का हिस्सा बन चुके हैं। 

ये भी पढें-एक शख्स पर छलांग लगाते हुए शेर का ये वीडियो खड़े कर देगा रोंगटे...अंत देखकर आंखों में आ जाएंगे आंसू...

click me!