कौन हैं जगदीप सिंह? एक दिन की कमाई है 48 करोड़ रुपये, करते हैं ये ​काम

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Jan 3, 2025, 10:16 AM IST

जानिए क्वांटमस्केप के फाउंडर जगदीप सिंह की कहानी, जिनकी एक दिन की कमाई 48 करोड़ रुपये है। कैसे वे दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले भारतीय CEO बने। 

नई दिल्ली। आजकल हर कोई बेहतर इनकम की तलाश में है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई शख्स एक दिन में 48 करोड़ रुपये कमा सकता है?  हम बात कर रहे हैं जगदीप सिंह की, जो दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले भारतीय CEO बन गए हैं। सालाना 17,500 करोड़ रुपये की सैलरी पाते हैं। उनकी एक दिन की सैलरी इतनी ज्यादा है कि कई बड़ी कंपनियों की साल भर में उतनी कमाई नहीं हैं। आइए जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी।  

जगदीप सिंह कौन हैं?

क्वांटमस्केप के फाउंडर और पूर्व CEO, जगदीप सिंह, इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। उनकी कंपनी सॉलिड-स्टेट रिचार्जेबल लिथियम मेटल बैटरी बनाती है, जो इलेक्ट्रिक कारों के लिए यूजफूल होती है। कंपनी का मुख्यालय सैन जोस, कैलिफोर्निया में है। उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बी.टेक और कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है।

कैसे बनी क्वांटमस्केप इतनी सफल?

क्वांटमस्केप की स्थापना महज 5 साल पहले साल 2020 में हुई थी। अब इसकी वैल्यू 50 बिलियन डॉलर तक आंकी गई है। कम समय में कंपनी ने बड़ी छलांग लगाई। क्वांटमस्केप को वोक्सवैगन एजी और बिल गेट्स जैसे बड़े दिग्गजों से फंड मिला। यही वजह है कि कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री को लिथियम-आयन बैटरी का सस्ता और सेफ विकल्प उपलब्ध करा पाई। सॉलिड-स्टेट बैटरी टेक्नोलॉजी के जरिए यह अधिक टिकाऊ, सेफ और इको-फ्रेंडली है। इसकी वजह से इलेक्ट्रिक कारों के परफॉर्मेंस में सुधार हुआ।

जगदीप सिंह की सैलरी इतनी ज्यादा क्यों?

दरअसल, जगदीप सिंह की सैलरी पर क्वांटमस्केप के शेयरहोल्डर्स की सालाना बैठक में मुहर लगी। हालांकि कुछ  लोग उन्हें असाधारण सैलरी पैकेज देेने पर चौंके भी। पर जगदीप को यह सैलरी पैकेज उनके परफॉर्मेंस और कंपनी के लक्ष्यों को हासिल करने के आधार पर दिया गया। मतलब यह कि कंपनी ने उन्हें कठिन टारगेट को पूरा करने का चैलेंज दिया। जब ये लक्ष्य पूरे हुए, तो उन्हें यह मोटा पैकेज दिया गया। बरहाल, उनकी सालाना सैलरी लगभग 17,500 करोड़ रुपये है, जो उन्हें दुनिया में सबसे अधिक पेमेंट पाने वाला CEO बनाती है।

ये भी पढें-पैरेंट्स-दोस्त सब हुए नाराज, फिर क्यों एक इंजीनियर बन गया किसान, कमाई जान हो जाएंगे हैरान

click me!