mynation_hindi

कबाड़ से करोड़पति बने IIT और NIFT ग्रेजुएट्स, ऐसे दो भाइयों की बदल गई किस्मत

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Jan 19, 2025, 02:05 PM ISTUpdated : Jan 19, 2025, 02:06 PM IST
कबाड़ से करोड़पति बने IIT और NIFT ग्रेजुएट्स, ऐसे दो भाइयों की बदल गई किस्मत

सार

IIT और NIFT ग्रेजुएट्स विकास कुमार और राहुल वाशुखी ने प्लास्टिक कचरे को फर्नीचर में बदलकर करोड़ों का कारोबार खड़ा किया। जानिए उनकी इंस्पिरेशन स्टोरी कि कैसे उन्होंने माइनस डिग्री (Minus Degre) ब्रांड की शुरुआत की।

नई दिल्ली। आमतौर पर IIT और NIFT जैसे देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से पढ़ाई पूरी करने वाले छात्र बड़ी कंपनियों में हाई पैकेज की नौकरी करते हैं। लेकिन क्या हो जब इन्हीं संस्थानों से पढ़ाई करने वाले युवा कबाड़ के व्यापार से करोड़ों की कमाई करें? यह सुनने में अजीब जरूर लगता है, लेकिन दो भाइयों, विकास कुमार और राहुल वाशुखी ने अपनी मेहनत से ऐसा संभव कर दिखाया है और अब महीने में करोड़ो रुपये की कमाई कर रहे हैं।

शुरुआत में घर-घर जाकर इकट्ठा किया कचरा 

विकास कुमार ने IIT से पोस्ट ग्रेजुएशन किया और उनके भाई राहुल वाशुखी ने NIFT से ग्रेजुएशन किया। दोनों भाइयों ने प्लास्टिक पॉल्यूशन के बढ़ते खतरे को देखा और इसे कम करने के लिए कुछ नया और यूजफूल करने की ठानी। उन्होंने प्लास्टिक कचरे को फर्नीचर में बदलने का आइडिया आया। शुरुआत में वे घर-घर जाकर कचरा इकट्ठा करते थे। कई बार लोग उनका मजाक उड़ाते थे, लेकिन उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

बिना फंडिंग के शुरू किया काम

दोनों भाइयों ने बिना किसी बाहरी फंडिंग के अपने काम की शुरुआत की। इलेक्ट्रॉनिक्स और प्लास्टिक के कचरे को रीसाइकिल करना आसान नहीं था। इसके लिए उन्होंने अपनी खुद की मशीनें तैयार कीं। इन मशीनों की मदद से वे प्लास्टिक कचरे को प्रोसेस करने लगे और उससे टिकाऊ और स्टाइलिश फर्नीचर बनाने लगे।

बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़ा कारोबार

आज विकास और राहुल के ब्रांड माइनस डिग्री (Minus Degre) का नाम बड़े-बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़ा हुआ है। वे टाटा, एडिडास और बीएमडब्ल्यू जैसी कंपनियों के लिए भी फर्नीचर डिजाइन कर रहे हैं। वह अपने कारोबार से हर महीने लगभग 10 लाख रुपये कमा रहे हैं। सालाना रेवेन्यू 1.20 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। उन्होंने 10,000 रुपये की मशीन से अपने बिजनेस की शुरुआत की थी, और आज करोड़ों का कारोबार कर रहे हैं। 

ये भी पढें-आंचल ने किया ऐसा काम, लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया नाम

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित