जानें कोलकाता के सबसे अमीर व्यक्ति वेणु गोपाल बांगर के बारे में, जिनकी संपत्ति 7.6 अरब डॉलर है। श्री सीमेंट के पूर्व चेयरमैन बांगर ने नारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणी को संपत्ति में पीछे छोड़ दिया है।
नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का सबसे अमीर आदमी कौन है? 92 साल के वेणु गोपाल बांगर, जो श्री सीमेंट के पूर्व चेयरमैन हैं, कोलकाता और पश्चिम बंगाल के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। फोर्ब्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति करीबन 7.6 अरब डॉलर (लगभग 63,120 करोड़ रुपये) है। देखा जाए तो प्रॉपर्टी के मामले में उन्होंने देश के दो दिग्गज अरबपतियों एनआर नारायणमूर्ति और नंदन नीलकेणि को भी पीछे छोड़ दिया है।
वेणु गोपाल बांगर फेमिली बैकग्राउंड
वेणु गोपाल बांगर का जन्म 1931 में कोलकाता के एक मारवाड़ी कारोबारी परिवार में हुआ था। उनकी शिक्षा-दीक्षा कोलकत्ता विश्वविद्यालय से हुई। वे मारवाड़ी समुदाय से संबंध रखते हैं, जो पारंपरिक रूप से बिजनेस में आगे रहे हैं। परिवार पहले से ही एक संपन्न व्यापारिक घराना था, और उनके दादा मुंगी राम बांगर ने इस इम्पायर की नींव रखी थी।
1991 में फेमिली बिजनेस का बंटवारा
बांगर परिवार के कारोबारी साम्राज्य की शुरूआत 19वीं सदी के अंत में हुई थी। 1991 में मुंगी राम के बिजनेस में बंटवारा हुआ, जो उनके 5 पोतों बलभद्र दास बांगर, निवास बांगर, कुमार बांगर, वेणु गोपाल बांगर और लक्ष्मी निवास बांगर के बीच बांट दिया गया। यह बंटवारा इसलिए किया गया था, ताकि परिवार के हर मेंबर को बिजनेस को डेवलप करने का मौका मिले।
श्री सीमेंट का मार्केट कैपिटल 87,351 करोड़ रुपये
श्री सीमेंट की शुरूआत 1979 में हुई थी। वेणु गोपाल बांगर ने इसे एक छोटे से बिजनेस से एक बड़ी कंपनी में बदल दिया। श्री सीमेंट अपने प्रोडक्ट जैसे श्री अल्ट्रा जंग रोधक, बांगर सीमेंट, और रॉकस्ट्रांग के नाम से मशहूर है। यह कंपनी आज भारत के प्रमुख सीमेंट उत्पादकों में से एक है। अगस्त 2023 तक, श्री सीमेंट का मार्केट कैपिटल लगभग 87,351 करोड़ रुपये था। श्री सीमेंट ने भारत के कई राज्यों में अपनी प्रोडक्शन यूनिट लगाई। इसकी वजह से कंपनी ने देश के प्रमुख इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के बीच अपनी एक अलग जगह बनाई।
ये भी पढें-लाखों रुपये वाली नौकरी छोड़ी, गाय खरीदी, आज कर रहे हैं करोड़ों की कमाई...