mynation_hindi

Success Story: कौन है ये युवा बिजनेसमैन? 24 में स्टार्ट किया, अब गुरुग्राम में खरीदी 190 करोड़ की प्रॉपर्टी

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Feb 02, 2025, 10:17 PM ISTUpdated : Feb 02, 2025, 10:28 PM IST
Success Story: कौन है ये युवा बिजनेसमैन? 24 में स्टार्ट किया, अब गुरुग्राम में खरीदी 190 करोड़ की प्रॉपर्टी

सार

ऋषि पर्ती की सफलता की कहानी। मात्र 24 साल की उम्र में बिजनेस की शुरुआत की और आज करोड़ों के मालिक हैं। आइए जानते हैं उनकी इंस्पिरेशन स्टोरी।

नई दिल्ली।​ सिर्फ 24 साल की उम्र में बिजनेस की शुरूआत करने वाले ऋषि पर्ती आज करोड़ों के मालिक हैं। हाल ही में, गुरुग्राम में 190 करोड़ रुपये का एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदने के बाद सुर्खियों में आएं। साल 2001 में इन्‍फो-एक्‍स सॉफ्टवेयर टेक्‍नोलॉजी की नींव रखने के बाद कई सफल कंपनियां खड़ी कीं। आइए, जानते हैं उनकी इंस्पिरेशनल स्टोरी।

ऋषि पर्ती फैमिली बैकग्राउंड-एजूकेशन

एक मीडिल क्लास फैमिली में जन्मे ऋषि पर्ती बचपन से ही टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में रूचि रखते थे। स्कूली पढ़ाई के बाद कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया। उसी दरम्यान उन्हें एहसास हुआ कि टेक्नोलॉजी सेक्टर में ग्रोथ की संभावनाए हैं और यदि सही दिशा में आगे बढ़ा जाए तो अच्छी खासी सक्सेस भी हासिल की जा सकती है। बस, यहीं से उनकी बिजनेस जर्नी की शुरूआत हुई।

इन्फो-एक्स सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी की कब हुई शुरूआत?

साल 2001 में, सिर्फ 24 वर्ष की उम्र में, ऋषि पर्ती ने तीन पार्टनर्स के साथ मिलकर इन्फो-एक्स सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड की शुरूआत की। शुरु में कई चुनौतियों का सामना किया, लेकिन पीछे मुड़कर नहीं देखा। समय के साथ कंपनी को ग्रोथ मिली। आज, कंपनी में लगभग 150 कर्मचारी कार्यरत हैं और यह दुनिया के 15 से अधिक देशों में सर्विसेज देती है।  

इन्फो-एक्स सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी क्या काम करती है?

इन्फो-एक्स सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम के लिए डिजिटल सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है। कंपनी NVOCCs, फ्रेट फारवर्डर्स, शिपर्स और कैरियर्स जैसे कई कस्टमर्स को सर्विसेज मुहैया कराती है। NVOCC का अर्थ है नॉन-वेसल ऑपरेटिंग कॉमन कैरियर, जो शिपिंग उद्योग में अहम भूमिका निभाते हैं। इन्फो-एक्स की सक्सेस के बाद, ऋषि पर्ती ने अन्य सेक्टर्स में भी किस्मत आजमाई। मौजूदा समय में, वे फाइंड माय स्टे और इंटीग्रेटर वेंचर्स जैसी कंपनियों में डाइरेक्टर हैं। इन कंपनियों  के जरिए उन्होंने कई सेक्टर्स में इंवेस्टमेंट किया है।

गुरुग्राम में 190 करोड़ का अपार्टमेंट

दिसंबर 2024 में, ऋषि पर्ती ने गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित 'द कैमेलियाज' अल्ट्रा-लक्जरी प्रोजेक्ट में 16,000 वर्ग फीट का एक अपार्टमेंट 190 करोड़ रुपये में खरीदा। इस खरीदारी ने प्रॉपर्टी मार्केट में हलचल मचा दी और ऋषि पर्ती को सुर्खियों में ला दिया। उनका मानना है कि सक्सेस के लिए रेगुलर सीखना और खुद को अपडेट रखना जरूरी है। उन्होंने हमेशा नई टेक्नोलॉजी को अपनाया और अपने कस्टमर्स को बेहतरीन सर्विसेज उपलब्ध कराने का प्रयास किया।

ये भी पढें-MP के किसान का कमाल: 3 एकड़ खेती से बनाया अपना ब्रांड, सालाना कमाई ₹20 लाख

PREV