मुंबई की सड़कों से माइक्रोसॉफ्ट तक: जरूर पढ़ें एक आम लड़की ने कैसे छुई बुलंदियां?

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Oct 1, 2024, 3:38 PM IST
Highlights

मुंबई के फुटपाथ से माइक्रोसॉफ्ट तक पहुंचने वाली शाहिना अतरवाला की इंस्पिरेशनल स्टोरी। गरीबी से जूझते हुए कैसे उन्होंने अपने सपनों को साकार किया और दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी में सीनियर रिसर्च और प्रोडक्ट डिजाइनिंग मैनेजर की पोस्ट हासिल की।

मुंबई। सफलता पाने के लिए केवल पैसा ही नहीं, बल्कि हार्ड वर्क और साहस भी जरूरी होता हैं। मुंबई के शाहिना अतरवाला की कहानी इस बात का सबूत है कि कठिनाइयों और गरीबी के बावजूद भी कोई व्यक्ति अपने सपनों को साकार कर सकता है। शाहिना ने अपने जीवन में कई मुश्किलों का सामना किया और दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक, माइक्रोसॉफ्ट में सीनियर रिसर्च और प्रोडक्ट डिजाइनिंग मैनेजर की पोस्ट तक पहुंची। आइए, जानते हैं शाहिना अतरवाला की इंस्पिरेशनल स्टोरी।

पिता घर-घर जाकर बेचते थे चूड़ियां

शाहिना का बचपन बहुत गरीबी में बीता। जब वह मात्र 14 साल की थीं, तब उनके पिता घर-घर जाकर चूड़ियाँ बेचा करते थे। उनकी जिंदगी में एक ऐसा दौर आया, जब उनके पिता गंभीर बीमारियों से घिर गए और उन्हें काम बंद करना पड़ा। इसके चलते घर की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई कि वे घर का किराया भी नहीं दे पाए और परिवार को सड़क पर रहना पड़ा। इस कठिन समय में शाहिना की पढ़ाई भी डिस्टर्ब हुई और उन्हें कंप्यूटर कोर्स छोड़ना पड़ा।

पैसे बचाने के लिए पैदल जाती थीं स्कूल 

घर की माली हालत इतनी खराब थी कि शाहिना को पैसे बचाने के लिए स्कूल पैदल जाना पड़ता था। इसके बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी और कठिनाइयों से जूझते हुए अपनी शिक्षा जारी रखी। धीरे-धीरे पैसे जमा कर कंप्यूटर कोर्स पूरा किया। साथ ही, उधार पैसे लेकर एक सेकंड हैंड कंप्यूटर खरीदा ताकि वे अपनी पढ़ाई को सही दिशा में आगे बढ़ा सकें।

मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और NIIT से कोर्स

शाहिना ने मुंबई यूनिवर्सिटी से अच्छे अंकों के साथ स्नातक की डिग्री ली। इसके बाद NIIT से विज़ुअल कम्युनिकेशन और डिजाइन का कोर्स किया। यह कोर्स शाहिना के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। जिसकी बदौलत वह डिज़ाइनिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ीं।

 बचपन से ही डिजाइनिंग में रुचि 

शाहिना को बचपन से ही डिजाइनिंग में रुचि थी। स्कूल के समय से ही वे विभिन्न प्रोडक्ट्स के डिजाइन बनाती थीं, लेकिन उन्हें कभी नहीं लगा था कि यही रुचि उनका करियर बन जाएगी। डिजाइनिंग में शाहिना की क्रिएटिविटी को देखते हुए उन्हें शादी डॉट कॉम, बुक माय शो, विंजो और इंस्टाक्रेड जैसी कंपनियों में प्रोडक्ट डिजाइनिंग और रिसर्च की जिम्मेदारी मिली। यहां उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और धीरे-धीरे उनके कॅरियर का ग्राफ बढ़ता गया।

2021 में माइक्रोसॉफ्ट से जॉब ऑफर

साल 2021 में शाहिना के जीवन में एक बड़ा मोड़ तब आया जब उन्हें दुनिया की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट से जॉब ऑफर मिला। यह ऑफर सीनियर रिसर्च और प्रोडक्ट डिजाइनिंग मैनेजर की पोस्ट का था। माइक्रोसॉफ्ट जैसे प्रतिष्ठित कंपनी से जुड़ना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। इसके बाद से शाहिना ने माइक्रोसॉफ्ट के कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया और अपने कॅरियर की बुलंदियों को छूआ।

ये भी पढें-कौन हैं निर्मित पारेख? एपल की नौकरी छोड़ बना डाली 9000 करोड़ की कंपनी, भारत का सबसे युवा यूनिकॉर्न...

click me!