mynation_hindi

इस IIT ग्रेजुएट ने शुरू किया AI स्टार्टअप, 100 करोड़ पैकेज पर दिग्गज कम्पनी में करते थे नौकरी

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Apr 03, 2024, 03:59 PM ISTUpdated : Apr 03, 2024, 04:00 PM IST
इस IIT ग्रेजुएट ने शुरू किया AI स्टार्टअप, 100 करोड़ पैकेज पर दिग्गज कम्पनी में करते थे नौकरी

सार

पराग अग्रवाल का जन्म राजस्थान के बाड़मेर में हुआ था। पिता राम गोपाल अग्रवाल BARC और मॉं शशि प्रोफेसर के पद से रिटायर हैं। उनके पैरेंट्स मुंबई और वह अपने परिवार के साथ अमेरिका में रहते हैं।

Success Story: भारत के IITian का दुनिया भर में डंका बजता है। कॉलेज से निकलते ही करोड़ों के पैकेज पर जॉब हासिल करने में कामयाब होते हैं। नामी गिरामी विदेशी कम्पनियों में ऊंचे पदों पर काम करते हैं। आईआईटी ग्रेजुएट पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) उन्हीं मे से एक हैं। दुनिया की दिग्गज कम्पनी ट्विटर के सीईओ रह चुके हैं। 100 करोड़ के पैकेज पर जॉब करते थे। नौकरी गई तो खुद का AI स्टार्टअप शुरू किया। उसके लिए करीबन 250 करोड़ का फंड भी जुटा लिया है।

ट्विटर 'डील' के समय चर्चा में रहें

सोशल नेटवर्किंग साइट ‘ट्विटर’ के सीईओ रहे पराग अग्रवाल उस समय चर्चा में आए थे। जब दुनिया के अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क ने ट्विटर खरीद लिया था। तभी से पराग की जॉब पर तलवार लटकनी शुरू हो गई थी और कुछ समय में ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, पराग को ट्विटर की तरफ से सर्वरेंस पे के तौर पर 400 करोड़ दिए जाने थे। पर सोशल नेटवर्किंग साइट की तरफ से उन्हें यह भुगतान नहीं किया गया। हालांकि अब ट्विटर का नाम बदलकर एक्स (X) हो चुका है। 

इस नये स्टार्टअप पर कर रहे काम

ट्विटर की जॉब छोड़ने के बाद पराग अग्रवाल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े एक नये स्टार्टअप पर काम शुरू किया। उनके स्टार्टअप में फर्स्ट राउंड कैपिटल और इंडेक्स वेंचर्स ने इंवेस्ट करने में इंटरेस्ट दिखाया है। खोसला वेंचर्स से ​फंडिंग भी मिली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने अपने स्टार्टअप के लिए लगभग 250 करोड़ रुपये जुटाए हैं। हालांकि अभी तक उनकी कंपनी को लेकर ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है। बिजनेस समूह से जुड़े लोगों का कहना है कि उनकी कंपनी ऐसा साफ्टवेयर बना रही है, लार्ज लैंग्वेज मॉडल बनाने वाले डेवलपर्स के लिए उपयोगी होगा।  

2011 में ट्विटर से जुड़ें, 2021 में सीईओ बने

पराग अग्रवाल का जन्म राजस्थान के बाड़मेर में हुआ था। पिता राम गोपाल अग्रवाल BARC और मॉं शशि प्रोफेसर के पद से रिटायर हैं। उनके पैरेंट्स मुंबई और वह अपने परिवार के साथ अमेरिका में रहते हैं। उनकी पत्नी वीनिता अग्रवाल भी प्रोफेसर हैं। 2005 में आईआईटी से बॉम्बे से बीटेक पराग ने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस में पीएचडी किया है। पराग अग्रवाल ने साल 2011 में ट्विटर में नौकरी शुरू की थी। साल 2017 में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर और 2021 में ट्विटर के सीईओ बने। जिसके बाद उन्हें दुनिया भर में पहचान मिली। साल 2022 में जब एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा तो उसके बाद के महीनों में पराग को कंपनी छोड़नी पड़ी।

ये भी पढें-Success Story: नाउम्मीदी के दौर में..देहाती मैडम का बगावती तेजर...आज बेस्ट इंग्लिश टीचर के रूप में पापुलर

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण