mynation_hindi

लोगों का कुत्ता टहलाया, होटल में बर्तन मांजा, टेम्पो चलाया,  फिर बन गए IPS Officer 

Published : Oct 05, 2023, 09:49 PM ISTUpdated : Oct 05, 2023, 09:52 PM IST
लोगों का कुत्ता टहलाया, होटल में बर्तन मांजा, टेम्पो चलाया,  फिर बन गए IPS Officer 

सार

IPS Officer Manoj Sharma का संघर्ष उन सभी लोगों के लिए एक मिसाल हैं जो जीवन में हताश हो जाते हैं, असफलताओं से घबरा जाते हैं, छोटी-छोटी मुश्किलों पर हौसला हारते हैं। मनोज शर्मा एक ऐसे IPS Officer हैं जिन्हें 12th फेल के नाम से चिढ़ाया जाता था। बहुत गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले मनोज शर्मा ने पढ़ाई कंटिन्यू रखने के लिए आटा चक्की पर काम किया, होटल में बर्तन धोए, अमीरों के कुत्ते टहलाए, लोगों के ताने सुने और अंत में UPSC का एक्जाम क्रैक करके अधिकारी बन गए।

मध्य प्रदेश। मैं तुम्हारी मोहब्बत में चांद तारे तोड़ लाऊंगा, अपना सब कुछ बर्बाद कर दूंगा.. आपने यह सभी लाइन इश्क करने वालों के मुंह से सुना होगा, लेकिन क्या कभी किसी प्रेमी के मुंह से यह सुना तुम्हारी हां पर दुनिया पलट दूंगा। अगर नहीं सुना है तो इस आर्टिकल को पढ़िए और जानिए IPS Officer Manoj Sharma  के बारे में जिन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए इस लाइन का इस्तेमाल किया था और उसे सच भी साबित किया। 

कौन है मनोज शर्मा
मनोज शर्मा मध्य प्रदेश के मुरैना के गांव बिलगांव के रहने वाले हैं। महारानी लक्ष्मीबाई गवर्नमेंट इंटर कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस ग्वालियर से उन्होंने ग्रेजुएशन किया। मनोज शर्मा के पिता रामवीर शर्मा कृषि विभाग में काम करते थे । परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। आईपीएस मनोज शर्मा पढ़ाई में बहुत कमजोर थे।  9वी और 10वीं में थर्ड डिवीजन पास हुए थे और 12वीं में हिंदी को छोड़कर सभी विषयों में फेल हो गए थे। इसी दौरान उनको अपनी क्लास मेट  श्रद्धा से प्रेम हो गया। श्रद्धा को प्रपोज करने के दौरान उन्होंने कहा "तुम अगर हां कह दो तो मैं पूरी दुनिया पलट दूंगा" बाद में उनकी यही प्रेमिका उनकी पत्नी बन गई।

 

फेल होने पर मनोज शर्मा ने  चलाया ऑटो 
आईपीएस मनोज कुमार शर्मा जब 12वीं में फेल हुए तो अपने बड़े भाई के साथ ऑटो चलाने लगे । इस ऑटो को खरीदने में उनकी मां ने उनके साथ दिया।  पिता के पास इतने पैसे नहीं थे, मां ने अपना जेवर बेचा और कुछ कर्ज लेकर एक सेकंड हैंड ऑटो खरीदा । दोनों भाई ऑटो चलाने लगे और यह सोचकर यह काम कर रहे थे कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक हो जाएगी।  इस दौरान मनोज के  कुछ दोस्तों ने उन्हें पढ़ाई कंटिन्यू करने का मशवरा दिया लेकिन गरीबी इतनी थी की स्कूल की फीस जमा करना भी मुश्किल था। एक दिन ऑटो चलते हुए मनोज शर्मा और उनके भाई को पुलिस ने पकड़ लिया। सारे कागजात होने के बाद भी पुलिस ने दोनों भाइयों को नहीं छोड़ा। पैसे की लालच में मनोज और उनके भाई को तो पुलिस ने छोड़ दिया लेकिन उनका ऑटो सीज कर दिया।

मनोज ने SDM से प्रॉमिस किया की डिप्टी कलक्टर बनेंगे 

दूसरे दिन मनोज अपने भाई के साथ SDM के दफ्तर जाते हैं, दफ्तर में वह SDM को तमाम केस सुलझाते हुए देखते हैं जिससे मनोज अपनी शिकायत भूल जाते हैं और एसडीएम जब उनसे आने की वजह पूछता है तो मनोज कहते हैं आपके जैसा DEPUTY COLLECTOR बनना चाहता हूं। SDM मनोज को MPPCS का एग्जाम देने की सलाह देते हैं। मनोज यह ठान लेते हैं कि उन्हें किसी भी तरह से डिप्टी कलेक्टर ही बनना है।



होटल में बर्तन मांजने को मजबूर हुए मनोज 
अपनी मां से ₹2000 लेकर मनोज ग्वालियर ग्रेजुएशन करने के लिए चले गए। यह ₹2000 भी धीरे-धीरे खत्म हो गए अब मनोज के पास खाने तक के पैसे नहीं थे। मनोज ने होटल में जाकर बर्तन मांजना शुरू किया जिसके बदले उसे खाना मिल जाता था। कुछ दिन के बाद मनोज ने अमीरों के कुत्तों को टहलाने शुरू किया इसके बदले में हर कुत्ते का ₹400 महिना मिल जाता था। संघर्ष के दौर में मनोज UPSC  का तीन अटेम्प्ट भी दे चुके थे।  उस समय UPSC  के चार अटेम्प्ट होते थे और मनोज के पास अब सिर्फ एक आखरी अटेम्प्ट बचा था। चौथे अटेम्प्ट में आखिर मनोज शर्मा ने UPSC 121 रैंक से क्रैक कर लिया । इस बात की खबर भी मनोज को उनकी प्रेमिका श्रद्धा ने दिया।

साल 2005 में मनोज ने श्रद्धा से शादी कर ली।  Shradha Joshi भी IRS Officer हैं। मनोज शर्मा के जीवन पर आधारित एक फिल्म भी आने वाली है जिसका नाम है 12th Fail । मौजूदा समय में IPS Officer Manoj Kumar Sharma  मुंबई पुलिस में एडिशनल कमिश्नर के पद पर तैनात है और उनकी पत्नी श्रद्धा जोशी महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल के प्रबंध निदेशक के तौर पर पोस्टेड हैं. 

ये भी पढ़ें 

Microsoft की लाखों की नौकरी छोड़ देश सेवा करने IAS बन गए उत्तराखंड़ के माधव भारद्वाज...

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित