Success Story: 33 एग्जाम में फेल हुआ शख्स 34वीं बार सीधे UPSC क्रैक कर बन गया IPS

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Aug 4, 2024, 2:45 PM IST

जानिए आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार की प्रेरणादायक कहानी, जिन्होंने 33 बार असफल होने के बाद भी हार नहीं मानी और UPSC परीक्षा में 630वीं रैंक हासिल की। उनकी मेहनत और समर्पण से सीखें सफलता के मंत्र।

Success Story: इसमें कोई संदेह नहीं है कि जो लोग धैर्य और लगन के साथ कड़ी मेहनत करते हैं, उन्हें सफलता की सीढ़ियां चढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। वे बार-बार असफल हो सकते हैं, लेकिन वे कभी निराश नहीं होते और हार नहीं मानते। वो अपनी असफलताओं से सीखते हैं और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं। अंततः उसे प्राप्त करते हैं। वे न केवल खुद के लिए सफल होते हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी रोल मॉडल बनते हैं।

UPSC क्रैक करने से पहले 33 एग्जाम हुए थे फेल
यहां ऐसी ही एक सफल शख्सियत की कहानी है, जो सफलता पाने से पहले 33 बार फेल हुए, जिनमें 3 अटेम्ट UPSC के एग्जाम शामिल हैं। ये मोटिवेशनल सक्सेज स्टोरी एक IPS (भारतीय पुलिस सेवा) अफसर की है, जिनका नाम आदित्य है। उन्हें 5 साल में AIEEE, राज्य प्रशासनिक सेवा, बैंकिंग और केंद्रीय विद्यालय संगठन सहित 30 प्रतियोगी परीक्षाएं देनी पड़ीं और 30 के 30 एग्जाम में फेल हो गए। 

वर्तमान में कहां पोस्टेड हैं IPS आदित्य कुमार?
एक इंटरव्यू में आदित्य ने बताया कि UPSC पास करने से पहले वे 30 अन्य और 3 यूपीएससी एग्जाम में फेल हुए। लेकिन वो कभी निराश नहीं हुए और हार भी नहीं मानी। उन्होंने लगातार मेहनत जारी रखी और आखिरकार चौथे प्रयास में उन्होंने UPSC एग्जाम क्लीयर कर अपनी मेहनत का लोहा मनवा दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने साल 2018 में इस एग्जाम में ऑल इंडिया 630वीं रैंक भी हासिल की और फिलहाल पंजाब के संगरूर में ASP (असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस) के पद पर तैनात हैं।

 

IPS आदित्य कितने घंटे करते थे पढ़ाई?
आदित्य कुमार ने बताया कि परीक्षा की तैयारी के लिए वह कम से कम 20 घंटे तक लगातार पढ़ाई करते थे।  इतनी मेहनत करने के बावजूद भी वह कई बार परीक्षा में असफल हुए। कई बार वह परेशान भी होते थे और तैयारी छोड़ने के बारे में सोचते थे, लेकिन फिर भी उन्होंने सामाजिक दबाव और निगेटिविटी से दूर रहना चुना और खुद को आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। वह खुद को यह कहकर प्रोत्साहित करते थे कि उनका समय आएगा।

बार-बार असफलता के कारण बदला पढ़ाई का तरीका
इसके अलावा आदित्य कुमार ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लिया। उन्होंने अपनी तैयारी की रणनीति बदली और टाइम मैनेजमेंट से लेकर जनरल नॉलेज तक हर पहलू में महारथ हासिल की। ​​आदित्य बताते हैं कि सबसे आसान और सफल फॉर्मूलों में से एक है उत्तर लिखने का अभ्यास करना। इससे न केवल राईटिंग स्पीड में सुधार होता है। बल्कि आंसर की संरचना में भी मदद मिलती है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि लेखन का अभ्यास करने के लिए निबंध लिखने की आदत डालें और इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

UPSC की तैयारी करने वालों के लिए क्या दिया सुझाव?
सुनिश्चित करें कि आपने प्रीलिम्स के लिए अच्छी तैयारी की है। पुरुषों के लिए सबसे जरूरी है कि आप समय का मैनेजमेंट करना सीखें और इसके साथ ही ऑप्शनल सब्जेक्ट पर पूरा कमांड रखें। साथ ही पीटी के लिए याद रखें कि जज आपके ज्ञान से ज्यादा आपके व्यक्तित्व को परखेंगे। इसलिए अपने बैकग्राउंड की विस्तृत तैयारी करना न भूलें।

कहां के रहने वाले हैं IPS आदित्य कुमार
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक छोटे से गांव अजीतपुरा के रहने वाली आदित्य कुमार ने 12वीं  पास करने के बाद ही मन में यह ठान कर बैठ गए कि करेंगे तो सरकारी अधिकारी की करेंगे, अन्यथा नहीं करेंगे। करीब 250 परिवार वाले इस गांव में अभी तक कोई भी IAS या IPS अफसर नहीं बना था। आदित्य पहले युवा थे जो देश के इस प्रतिष्ठित एग्जाम को क्रैक करने का संकल्प लिया और जब तक उनका संकल्प पूरा नहीं हुआ, पूरे जुनून के साथ जुटे रहे। आखिरकार उन्होंने अपने संकल्प को पूरा कर दिखाया। 

 


ये भी पढ़ें...
₹1800 सैलरी वाले की कमाई ₹25 करोड़ कैसे? बिजनेस फेल-कर्ज में डूबे, अब छप्पर फाड़कर बरस रहा पैसा

 

click me!