रिटायरमेंट की उम्र में बन गई बिजनेस वूमेन, 40 महिलाओं को दे रही है रोजगार

By Kavish AzizFirst Published Jan 9, 2024, 8:00 PM IST
Highlights

मेरठ की मधु प्रकाश उन लोगों के लिए मिसाल है जो उम्र को बाधा समझ कर मेहनत करने से पीछे भागते हैं। 60 साल की उम्र में मधु ने अपनी भतीजी सुगंधा के साथ स्टार्टअप शुरू किया और आज सफल बिजनेसवुमन बन चुकी हैं ।

मेरठ। 60 साल की उम्र एक ऐसी उम्र होती है जिसमें इंसान अपनी सारी जिम्मेदारियां पूरी करके आराम की जिंदगी गुजारता है। लेकिन हम आपको एक ऐसी महिला से आज मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने 60 साल की उम्र में खुद का बिजनेस शुरू किया और 50 से 70 साल की उम्र की महिलाओं को रोजगार भी दे रही है। इनका नाम है मधु प्रकाश और यह अपनी भतीजी सुगंधा के साथ मिलकर फूलों फलों नाम से बिजनेस चलाती हैं। माय नेशन हिंदी से मधु प्रकाश ने अपनी जर्नी शेयर किया।

कौन है मधु प्रकाश
मधु प्रकाश के घराने में सभी बिजनेसमैन है। उन्होंने अपने घर में जो कुछ देखा वह सब उनके बिजनेस में काम आ रहा है।  दरअसल मधु के दादा वैद्य थे। घर के ही मसाले से दवाइयां तैयार करते थे।  मधु की दादी अचार, चटनी मुरब्बा वगैरा बनाया करती थी। मधु ने बताया कि उनके पति बैंक में जॉब करते थे।  शादी के बाद मधु अपने होमटाउन मेरठ से देहरादून शिफ्ट हो गई। खाली वक्त में वह अपने परिवार को संभालती थी और आचार मुरब्बा मसाला हेयर ऑयल जैसी चीज घर में बनाती थी। उनकी भतीजी सुगंध को उनके बनाए सभी प्रोडक्ट बहुत अच्छे लगते थे। मधु को नहीं पता था कि उनका यह हुनर आगे चलकर उन्हें बिजनेस वूमेन बना देगा।


 

कैसे शुरू हुआ बिजनेस
मधु ने बताया कि उनके पति को कैंसर था और पति की मौत के बाद वह अकेली पड़ गई ।  भतीजी सुगंध पुणे में एक कंपनी में मैनेजर थी जहां उसकी लाखों में तनख्वा मिल रही थी लेकिन सुगंधा हमेशा से अपना बिजनेस करना चाहती थी। ऐसे में सुगंधा ने अपनी नौकरी छोड़ दी और बुआ के साथ मिलकर एक स्टार्टअप शुरू किया। यह बिजनेस चल निकला आज सुगंध और मधु 25, 30 महिलाओं को रोजगार दे रही है।


लॉकडाउन में शुरू हुआ बिजनेस
मधु बताया कि लॉकडाउन में सभी लोग घर में कैद हो गए थे। इसी दौरान सुगंधा ने मधु से बात की और बिजनेस को लेकर प्लानिंग किया। 2020 के आखिर तक फूलों फलों के नाम से बुआ भतीजी का बिजनेस स्टार्ट हो गया जिसमें मधु के बनाए पुदीना नींबू छुहारा हेयर ऑयल जैसी चीज इनिशियल तौर पर लॉन्च की गई।


 

अपनी उम्र की महिलाओं को बिजनेस में जोड़ा
काम बाद तो मधु ने 50 से 70 साल की महिलाओं को अपनी टीम में जोड़ना शुरु किया यह वह महिलाएं थी जिनके हाथों में स्वाद था और हुनर बंद थी। आज उनकी इस मूवी में 40 लोग जुड़ चुके हैं। माधुरी बताया कि स्टार्टअप में सुगंधा ने अपनी पूरी सेविंग लगा दी पुणे में उसने कर खरीदी थी। उस कार को बेच कर पैसा  बिजनेस में लगा दिया। लोगों को लग रहा था कि हम गलत कर रहे हैं लेकिन हमारा बिजनेस चल निकला।

ये भी पढ़ें 

दस साल की उम्र में ईहा मिल चुकी हैं प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से, बीस हज़ार पौधे लगाकर बनाया रिकॉर्ड...

click me!