बचपन संघर्षों से भरा रहा। टॉयलेट साफ करने से लेकर कपड़े तक धोएं। वेटर का भी काम किया। अब दुनिया की सबसे मूल्यवान कम्पनी खड़ी कर दी। यह कहानी अमेरिकी कम्पनी एनवीडिया के मालिक जेनसेन हुआंग की है, जो एआई और सेमीकंडक्टर चिप बनाते हैं।
नयी दिल्ली। बचपन संघर्षों से भरा रहा। टॉयलेट साफ करने से लेकर कपड़े तक धोएं। वेटर का भी काम किया। अब दुनिया की सबसे मूल्यवान कम्पनी खड़ी कर दी। यह कहानी अमेरिकी कम्पनी एनवीडिया के मालिक जेनसेन हुआंग की है, जो एआई और सेमीकंडक्टर चिप बनाते हैं। रईसी के मामले में माइक्रोसाफ्ट और एप्पल को भी पछाड़ दिया है। बीते मंगलवार को एनवीडिया के शेयर 3.5 फीसदी तक उछले और कम्पनी का मार्केट कैप 3.34 ट्रिलियन डॉलर हो गया। देखा जाए तो इस साल कम्पनी के शेयरों में 174 फीसदी का उछाल आया है।
बचपन संघर्ष में गुजरा
जेनसन हुआंग का जन्म ताइवान में साल 1963 में हुआ था। बचपन संघर्षों में गुजरा। वह जीवन में कुछ अच्छा कर सकें। इसीलिए पैरेंट्स ने उन्हें साल 1973 में अमेरिका में रिश्तेदार के घर भेज दिया। ओरगन यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की। साल 1992 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया। वह समय ऐसा था कि जब उन्होंने अपनी पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए वेटर की नौकरी की। टॉयलेट साफ करने से लेकर कपड़े धोने तक काम किया।
1993 में एक रेस्टोरेंट से शुरू किया था काम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह कहते हैं कि कोई भी काम छोटा नहीं होता है। अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बर्तन भी धाेए। कुछ महीने तक डेनी रेस्टोरेंट में बतौर वेटर सेवाएं दी। 30 साल की उम्र में एनवीडिया कम्पनी की शुरूआत की। उनके अनुसार, एक ऑफिस में काम के दौरान चिप के बारे में सीखा था। दोस्तों (क्रिस मैलाचोव्स्की और कर्टिस प्रीम) का साथ मिला तो 1993 में एक रेस्टोरेंट से कम्पनी की शुरूआत कर दी। तीनों दोस्त मिलकर सुबह 6 बजे से पूरी रात तक काम में जुटे रहते थे। सबसे पहले ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट बनाने में सफलता मिली। काम आगे बढ़ाना आसान नहीं था। पैसों की किल्लत हो गई। फिर किसी तरह कम्पनी को संभाला और आज वही कम्पनी दुनिया की सबसे बड़ी मार्केट कैप वाली कम्पनी बन गई है।
दुनिया के 12वें अमीर व्यक्ति
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, एनवीडिया के शेयरों में उछाल का फायदा जेनसन हुआंग को भी मिला। अब वह 119 अरब डॉलर के साथ दुनिया के 12वें रईस बन गए हैं। माइक्रोसॉफ्ट 3.32 ट्रिलियन डॉलर के साथ दूसरी और ऐपल 3.27 ट्रिलियन डॉलर के साथ दुनिया की तीसरे नंबर की कम्पनी है। जेनसन हुआंग ने रईसी के मामले में भारत के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को भी पछाड़ दिया है। अंबानी की नेटवर्थ 113 अरब डॉलर है। वह दुनिया के 13वें अमीर शख्स हैं। अडानी की नेटवर्थ 108 अरब डॉलर है। वह दुनिया के 14वें अमीर शख्स हैं।
ये भी पढें-Success Story: नौकरी का मोह छोड़ा तो बन गए भारत के 'वाइन किंग', अब 4309 Cr रुपये की कंपनी