पिता ने रिश्ता तोड़ा-ड्रग एडिक्ट पति को छोड़ा, 1st कमाई सिर्फ 50 पैसे...,अब डेली लाखों कमाती हैं पेट्रीसिया

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Aug 7, 2023, 6:02 PM IST
Highlights

Patricia Narayan Success Story: पेट्रीसिया नारायण के जीवन में कई बार ऐसा समय आया, जब उन्होंने सब कुछ खोया। उनकी न हारने की जिद रंग लाई और उन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया।

Patricia Narayan Success Story: पेट्रीसिया नारायण के जीवन में कई बार ऐसा समय आया, जब उन्होंने सब कुछ खोया। कम उम्र में लव मैरिज की वजह से पिता ने रिश्ता तोड़ लिया था। ड्रग एडिक्ट पति की आए दिन मारपीट से तंग आकर दो बच्चों का पेट पालने के लिए दर-दर भटकीं। जीवन-यापन के लिए ठेला लगाया। पहले दिन उनकी कमाई सिर्फ 50 पैसे हुई। पर, उनकी न हारने की जिद रंग लाई और उन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया। आइए जानते हैं संघर्षशील वुमेेन इंटरप्रेन्योर पेट्रीसिया नारायण की संघर्षों से भरी सफलता की कहानी।   

कौन हैं पेट्रीसिया नारायण?

चेन्नई की रहने वाली पेट्रीसिया नारायण 'संदीपा' रेस्त्रां की चेन चलाती हैं। उनके लिए रेस्त्रां की मालकिन बनने का सफर मुश्किलों से भरा था। ठेला लगाने से काम की शुरुआत करने वाली पेट्रीसिया ने जब बिजनेस शुरु किया तो सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गईं। वर्तमान में उनके 14 आउटलेट्स हैं। जिसमें 200 कर्मचारी काम करते हैं।

17 साल की उम्र में लव मैरिज 

पेट्रीसिया नारायण ने महज 17 साल की उम्र में दूसरे धर्म के युवक के साथ लव मैरिज कर ली थी। उन्होंने यह शादी परिवार की मर्जी के बगैर किया था। यह देखा पिता ने पेट्रीसिया से अपना रिश्ता तोड़ लिया। बस, यहीं से पेट्रीसिया के जीवन में संघर्षों का लंबा दौर शुरु हो गया। 

ड्रग एडिक्ट पति को छोड़ बेसहारा हुई पेट्रीसिया 

पेट्रीसिया ने लव मैरिज कर ली और अपने पति के साथ रहने लगी। एक समय ऐसा आया, जब उन्हें अपने फैसले पर पछतावा भी हुआ, क्योंकि उनका पति ड्रग एडिक्ट था और अक्सर उनके साथ मारपीट करता था। पति का अत्याचार इतना बढ़ा कि पेट्रीसिया की सहन शक्ति जवाब दे गई और एक दिन पेट्रीसिया ने पति से अलग होने का फैसला लिया। उनके दो बच्चे थे। पिता पहले ही अपना रिश्ता तोड़ चुके थे। बेसहारा पेट्रीसिया बच्चों का पेट पालने के लिए दर-दर भटकने लगी। 

ठेला लगाया, 50 पैसे हुई पेट्रीसिया की कमाई 

परेशानियों के बावजूद पेट्रीसिया ने हार नहीं मानी और बच्चो का पेट पालने के लिए ठेला लगाने लगी। चेन्नई के मरीना बीच पर ठेला लगाने के बाद पूरे दिन में उनकी महज 50 पैसे ही कमाई हुई। दरअसल, उस दिन सिर्फ एक कॉफी बिकी थी। पेट्रीसिया निराश नही हुईं, बल्कि डटी रहीं और फिर वह दिन भी आया। जब ठेला लगाने से उनकी कमाई 25 हजार रुपये महीने तक होने लगी। 

पेट्रीसिया कैसे बनी बिजनेस वुमन?

पेट्रीसिया ने एक ट्रेनिंग स्कूल में कैंटीन चलाना शुरु किया। उस काम में उनका अच्छा फायदा होने लगा। हर सप्ताह करीबन एक लाख रुपये कमाई होने लगी। उसी दौरान पेट्रीसिया ने अपनी बेटी की शादी भी धूमधाम से की। पर दुखों ने अब भी उनका पीछा नहीं छोड़ा था। एक एक्सीडेंट में बेटी और दामाद की मौत हो गई। इस घटना ने पेट्रीसिया को तोड़कर रख दिया। तब बेटे ने पेट्रीसिया को संभाला और फिर बेटी के नाम पर पेट्रीसिया ने 'संदीपा' रेस्टोरेंट की शुरुआत कर दी। वर्तमान में वह इसी रेस्त्रां की चेन चला रही हैं। जिससे रोज लाखों की कमाई हो रही है। उनके 14 आउटलेट्स और 200 से ज्यादा वर्कर हैं। 

click me!