बंदे ने लगाया गजब का दिमाग: प्रोफेशनल्स को जवाब देने के लिए मजबूर करेगा ये Startup, बातचीत के साथ कमाई भी

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Sep 3, 2024, 9:28 PM IST
Highlights

सोशल मीडिया पर प्रोफेशनल्स से सलाह प्राप्त करने की राह में आने वाली दिक्‍क्‍तों का समाधान चुटकी में पेश करने वाला Unikon.ai एक अनोखा स्टार्टअप है। जानें कैसे Unikon.ai आपके प्रॉब्‍लम के सॉल्‍यूशन के लिए सही प्रोफेशनल्‍स से आपको कनेक्‍ट करता है। 

नयी दिल्ली: सोशल मीडिया के इस दौर में जब लोग हर समस्या के समाधान के लिए पहले इंटरनेट पर सर्च करते हैं, प्रोफेशनल्स की लिस्‍ट देखते हैं और सटीक व्‍यक्ति तक पहुंचने का प्रयास करते हैं, लेकिन यह इतना आसान नहीं होता है। आमतौर पर लोग अपनी प्रॉब्‍लम को लेकर प्रोफेशनल्‍स को मैसेज करते हैं, सवाल पूछते हैं, लेकिन उन्हें जवाब नहीं मिलता। इसी समस्या का हल निकालने के लिए तीन युवा उद्यमियों पलाश अर्नेजा, आकाश आनंद, और सुमित ने 2024 की शुरुआत में Unikon.ai नाम से एक स्टार्टअप शुरू किया। यह प्लेटफार्म प्रोफेशनल्स और आम लोगों के बीच ब्रिज की तरह काम करता है। उनके बीच बातचीत का एक बेहतरीन माध्यम बन रहा है।

क्या है Unikon.ai?

Unikon.ai का नाम U (आप), I (मैं) और Kon (कनेक्ट) से बना है, जिसका मकसद आम आदमी और प्रोफेशनल्‍स को आपस में जोड़ना है। यह स्‍टार्टअप उन लोगों को एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है, जो अपनी पर्सनल या प्रोफेशनल प्रॉब्‍लम के सॉल्‍यूशन के लिए सही व्यक्ति से बात करना चाहते हैं, पर उन तक पहुंच नहीं पाते। Unikon.ai इस समस्‍या का समाधान लेकर आया है। यह प्रोफेशनल्स को जोड़ने के साथ उन्हें बातचीत के बदले इंसेंटिव भी देता है। प्रोफेशनल्स को उनके समय के बदले पैसे मिलते हैं, जिससे उनका पार्टीसिपेशन बढ़ता है।
 
यहां से आया Unikon.ai शुरू करने का आइडिया

आकाश और पलाश ने देखा कि लिंक्डइन जैसे प्लेटफॉर्म्स पर सिर्फ 1 प्रतिशत लोगों को उनके डायरेक्ट मैसेज (DM) का जवाब मिलता है। इसका कारण प्रोफेशनल्‍स के पास समय की कमी और बातचीत के बदले उन्‍हें कोई आर्थिक लाभ न होना था। यहीं से आकाश और पलाश को Unikon.ai शुरू करने का आइडिया आया। जिसमें प्रोफेशनल्स को बात करने के बदले भुगतान किया जाता है। इस प्रकार, एक ऐसा स्‍टार्टअप अस्तित्‍व में आया, जिसमें समय के साथ-साथ बातचीत की क्वालिटी को भी अहमियत दी जाती है।  

पलाश अर्नेजा कॅरियर एंड वर्क एक्सपीरियंस

पलाश अर्नेजा एक मीडिल क्‍लास परिवार से आते हैं। पढ़ाई में शुरू से ही होशियार थे। 21 साल की उम्र से पहले ही उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की परीक्षा पास कर ली थी। इसके बाद स्विस बैंक और एचएसबीसी जैसी जगहों पर काम किया, जहां उन्होंने इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और टीम मैनेजमेंट में अपनी एबिलिटी साबित की। उन्होंने डेलॉयट में भी एक बड़ी टीम की अगुवाई की और बाद में Unikon.ai की शुरुआत।

कौन हैं आकाश आनंद?

आकाश आनंद, जो बेला विटा के फाउंडर भी हैं, Unikon.ai के को-फाउंडर बने। सुमित से आकाश और पलाश की मुलाकात एक इवेंट में हुई थी। सुमित पहले ZebPay नाम की एक बाय नाऊ पे लेटर सॉल्यूशन बना चुके थे, जिसे बाद में कैशफ्री ने खरीद लिया था।

कैसे काम करता है Unikon.ai?

Unikon.ai प्लेटफॉर्म पर लोग अपनी प्रोफेशनल स्किल्स बेच सकते हैं। इसमें चैट, ऑडियो और वीडियो कॉल के विकल्प मौजूद हैं। आप अपनी स्किल्स के लिए जितनी कीमत तय करना चाहें, कर सकते हैं। Unikon.ai हर ट्रांजेक्शन पर 20 प्रतिशत कमीशन लेता है, और बाकी पैसे तुरंत आपके वॉलेट में दिखते हैं, जिन्हें आप 24 घंटे के बाद निकाल सकते हैं।

ये भी पढें-Paris Paralympics 2024: लगन के आगे हार गई दिव्यांगता, टोक्यो के बाद पेरिस में भी चमके निषाद कुमार...

click me!