UPSC CSE 2023 Topper: टैक्सी ड्राइवर के बेटे ने UPSC में बजाया डंका, ऑल इंडिया में पाई इतनी रैंक

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Apr 18, 2024, 1:18 PM IST

UPSC CSE 2023 Topper Shivam: हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले शिवम ने यूपीएससी 2023 में 457वीं रैंक हासिल की है। उनके पिता हरदयाल टैक्सी ड्राइवर है। उनकी टैक्सी इतनी पुरानी हो गई थी कि पिछले दिनों उसे भी बेच दी।

UPSC CSE 2023 Topper Shivam: हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले शिवम ने यूपीएससी 2023 में 457वीं रैंक हासिल की है। उनके पिता हरदयाल टैक्सी ड्राइवर है। उनकी टैक्सी इतनी पुरानी हो गई थी कि पिछले दिनों उसे भी बेच दी। परिवार मूल रूप से नांगल गांव का रहने वाला है। शिवम का यूपीएससी में यह तीसरा अटेम्पट था। 

12 वीं तक नवोदय विद्यालय-आईआईटी से इंजीनियरिंग

शिवम का परिवार गुलाबी बाग में रहता है। उनकी मॉं कमलेश कहती हैं कि बेटा बचपन से ही पढ़ने में तेज था। जवाहर नवोदय विद्यालय से 12वीं तक पढ़ाई की। फिर आईआईटी की तैयारी में जुट गए। रेवाड़ी की ही एक संस्था से कोचिंग की। पढ़ाई के बाद आईआईटी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में किस्मत आजमाया तो वहां सक्सेस मिली। इसके लिए उन्होंने  आईआईटी गुवाहाटी से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री ली। 

बिना कोचिंग के यूपीएससी की तैयारी

शिवम ने दिल्ली में ही रहकर यूपीएससी की तैयारी की, वह भी बिना कोचिंग क्लासेज ज्वाइन किए। उनकी दो बहने हैं। बड़ी बहन पूजा शादीशुदा हैं, जबकि छोटी बहन संजू असम के केंद्रीय विद्यालय में लेक्चरर हैं। मॉं पोस्टग्रेजुएट हैं, जबकि​ पिता ने 10वीं तक की पढ़ाई नहीं की है। फिर भी उन्हें एजूकेशन की अहमियत पता है। यही कारण है कि उन्होंने बच्चों को अच्छी शिक्षा दी।

बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती हैं शिवम की मॉं

शिवम की मॉं घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करती हैं। शिवम कहते हैं कि लक्ष्य तक करके काम करने पर मन लगता है। टाइम मैनेजमेंट के साथ लगातार अपने लक्ष्य को पाने के लिए लगे रहना अहम है। जरूरत पड़ने पर इंटरनेट का भी यूज करना चाहिए। वह डेली 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते थे। शिवम के पिता हरदयाल को बेटे की उपलब्धि पर गर्व है। वह कहते हैं कि बेटे ने यूपीएससी एग्जाम क्रैक करने की ठानी थी। इसके लिए हमने भी उसका उत्साह बढ़ाया। शिवम की बहन पूजा अपने भाई की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहती हैं कि शुरू से ही हमें छोटे भाई से उम्मीद थी। 

ये भी पढें-ठेले पर सब्जी बेचने वाले की बेटी बनी UPSC टॉपर, 4 फेलियर-पांचवें अटेम्पट में सक्सेस, कोचिंग तक नहीं..

click me!