महज 22 साल की उम्र में पहले प्रयास में UPSC परीक्षा पास कर IAS बनने वाली अनन्या सिंह की इंस्पिरेशनल स्टोरी। जानें उनकी स्ट्रेटजी, तैयारी के लिए टिप्स।
Success Story: कहते हैं, यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत ईमानदारी से की जाए, तो सफलता जरूर मिलती है। ऐसी ही इंस्पिरेशनल स्टोरी है प्रयागराज की रहने वाली अनन्या सिंह की, जो मात्र 22 साल की उम्र में पहले अटेम्पट में ही यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम (UPSC Civil Service) क्लियर कर IAS अफसर बनीं। कम उम्र में मिली इस उपलब्धि ने अनन्या को देशभर के युवाओं के लिए एक प्रेरणा बना दिया है।
बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल
अनन्या सिंह का एजूकेशनल रिकॉर्ड हमेशा से शानदार रहा। प्रयागराज के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से शुरूआती पढ़ाई की। 10वीं क्लास में 96 प्रतिशत और 12वीं में 98.25 फीसदी अंकों के साथ जिले की टॉपर्स लिस्ट में स्थान हासिल किया। 12वीं के बाद, अनन्या ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया।
शुरूआती दिनों में देखा IAS बनने का सपना
अनन्या का सपना बचपन से ही था कि वह IAS अधिकारी बनें और देश की सेवा करें। अपने इसी ड्रीम को पूरा करने के लिए उन्होंने कॉलेज के लास्ट ईयर से ही UPSC की प्रिपरेशन में खुद को झोंक दिया। डेली 7-8 घंटे पढ़ाई में लगाती थीं।
कैसे की UPSC प्रिपरेशन?
अनन्या ने यूपीएससी की तैयारी के लिए सही स्ट्रेटजी अपनाई। टाइम टेबल बनाया। प्रीलिम्स और मेन्स की तैयारी के लिए अलग-अलग समय तय किया। तैयारी के लास्ट फेज में रिवीजन पर फोकस किया। सिलेबस के अनुसार जरूरी किताबों की सूची तैयार की। हर विषय के लिए नोट्स बनाए ताकि रिवीजन आसान हो सके। उनका मानना है कि नोट्स बनाना न केवल रिवीजन में मदद करता है, बल्कि उत्तर को दिमाग में स्पष्ट रूप से सेट भी करता है।
साल भर की तैयारी में बन गईं आईएएस
अनन्या ने मॉक टेस्ट के जरिए अपने परफॉर्मेंस का आंकलन किया। प्रीलिम्स और मेंस के प्रश्न पत्रों को हल करके अपनी राइटिंग स्किल को मजबूत किया। एक इंटरव्यू में वह बताती हैं कि प्रीलिम्स और मेंस के बीच का समय बेहद चैलेंजिंग होता है। इस दौरान आत्मविश्वास बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने इस समय का उपयोग रिवीजन और मॉक इंटरव्यू की तैयारी में किया। कठिन समय में परिवार का सहयोग और गाइडेंस मिला। साल 2019 में, अनन्या ने अपने पहले ही प्रयास में UPSC सिविल सर्विस परीक्षा में ऑल इंडिया 51वीं रैंक हासिल की।