विधायकों ने किया सड़कों का मुआयना

By Team MyNationFirst Published Oct 6, 2019, 12:55 PM IST
Highlights

आम आदमी पार्टी (आप) के 50 विधायक दिल्ली की सड़कों का मुआयना करने के लिए शनिवार को सड़कों पर उतरे।

नयी दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) के 50 विधायक दिल्ली की सड़कों का मुआयना करने के लिए शनिवार को सड़कों पर उतरे।

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को दिल्ली में खराब सड़कों, टूट-फूट और गड्ढों से जुड़ी कुल 1897 शिकायतें मिली थी।

पीडब्ल्यूडी को अपने ऐप पर ये शिकायतें मिली थीं। आप के विधायकों ने पीडब्ल्यूडी की देखरेख वाली कुल 1260 किलोमीटर सड़क का निरीक्षण किया।

एक विधायक और एक अभियंता की कुल 50 टीमें गठित की गई थीं और इन्हें 25 किलोमीटर सड़क की जांच करने का जिम्मा सौंपा गया था। निरीक्षण के बाद प्रत्येक टीम को सड़कों की वास्तविक स्थिति पर रिपोर्ट पेश करनी थी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस सप्ताह की शुरुआत में सड़कों पर गड्ढों का पता लगाने के लिए पांच अक्टूबर से अभियान शुरू करने की घोषणा की थी।

एक बयान के अनुसार पीडब्ल्यू को 1,181 शिकायतें सड़कों पर गड्ढे की नहीं बल्कि खराब सड़कों की मिली थी।

सरकार ने कहा कि शनिवार को दलों ने सड़कों का निरीक्षण किया और इसके आधार पर पीडब्ल्यूडी युद्ध स्तर पर सड़कों की मरम्मत का काम शुरू करेगा।

इससे पहले दिन में केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि यह पहली बार है जब लोक निर्माण विभाग द्वारा इतने बड़े पैमाने पर गड्ढा मुक्त करने के लिए सड़कों का निरीक्षण किया जा रहा।

सरकारी बयान के अनुसार इन आंकडों को इकट्ठा करके सड़कों की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा। इसमें कहा गया कि अगर उस सड़क पर पहले से ही कुछ काम चल रहा हो तो विभाग कार्य पूरा होने का इंतजार करे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है।)

click me!