भाजपा नेतृत्व ने बंगाल में दुर्गा पुजा के वक्त संपर्क अभियान की रिपोर्ट मांगी

By Team MyNationFirst Published Oct 10, 2019, 4:46 PM IST
Highlights

भाजपा नेतृत्व ने दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान पार्टी के सामूहिक संपर्क अभियान के बारे में जिला इकाईयों तथा राज्य स्तर के नेताओं से रिपोर्ट मांगी है।

कोलकाता. भाजपा नेतृत्व ने दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान पार्टी के सामूहिक संपर्क अभियान के बारे में जिला इकाईयों तथा राज्य स्तर के नेताओं से रिपोर्ट मांगी है।

यह संपर्क अभियान खासतौर से राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) तथा नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएबी) को ध्यान में रखकर चलाया गया।

भाजपा के सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा था कि त्योहार के मौके पर वह जनता से संपर्क बढ़ाएं और पार्टी की विचारधारा तथा नीतियों के बारे में प्रचार करें।

इस बार पार्टी ने पूजा पंडालों के बाहर 10,000 से अधिक स्टॉल लगाए थे। इन पर पार्टी की विचारधारा से जुड़ी किताबें थी। यहां से जनता को एनआरसी तथा सीएबी के बारे में जानकारी भी दी गई।

राज्य में भाजपा के महासचिव प्रताप बनर्जी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ हमने सभी जिलों और राज्य स्तर के नेताओं से इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है कि किस तरह त्योहार के जरिये पार्टी का सामूहिक संपर्क बढ़ाया गया। अगले हफ्ते की शुरुआत तक पूरी रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है।’’

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने हाल की बैठक में साफ कहा था कि राज्य में सीएबी के बारे में प्रचार करने की जरूरत है। दुर्गा पूजा के दौरान हमने सीएबी को लेकर जागरूकता फैलायी तथा एनआरसी को लेकर लोगों के मन में जो डर और भ्रम है उसे दूर करने का प्रयास किया।.

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है)

click me!