mynation_hindi

कोरोना का असर : ASI ने सभी स्मारकों, म्यूजियमों को 31 मार्च तक बंद करने के दिए आदेश

Published : Mar 17, 2020, 05:20 PM IST
कोरोना का असर : ASI ने सभी स्मारकों, म्यूजियमों को 31 मार्च तक बंद करने के दिए आदेश

सार

आदेश में कहा गया, ‘‘कोविड-19 को देखते हुए संस्कृति मंत्रालय ने एएसआई के सभी स्मारकों, स्थलों और म्यूजियम को 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय किया है... उक्त अवधि तक फिल्म बनाने, नि:शुल्क प्रवेश, फोटोग्राफी, सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे ऑनलाइन अनुमति भी रद्द रहेंगे।’’

नई दिल्ली. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने मंगलवार को अपने सभी केंद्रीकृत स्मारकों को बंद करने के आदेश दिए और इनके परिसरों में फिल्म बनाने, फोटोग्राफी करने और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति 31 मार्च तक रद्द कर दी है। 

संक्रमण को रोकने के लिए एहतियातन तौर पर उठाया गया कदम

पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने इसकी घोषणा की थी और एएसआई को निर्देश दिए थे कि देश में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएं जिसके एक दिन बाद यह औपचारिक आदेश जारी हुआ। आदेश में कहा गया, ‘‘कोविड-19 को देखते हुए संस्कृति मंत्रालय ने एएसआई के सभी स्मारकों, स्थलों और म्यूजियम को 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय किया है... उक्त अवधि तक फिल्म बनाने, नि:शुल्क प्रवेश, फोटोग्राफी, सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे ऑनलाइन अनुमति भी रद्द रहेंगे।’’

देश में साठे 3 हजार से ज्यादा संरक्षित स्मारक है

एएसआई के तहत 3,691 केंद्रीकृत संरक्षित स्मारक और स्थल हैं। कोविड- 19 पर सोमवार को मंत्रिसमूह की उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह आदेश दिया गया।बैठक में निर्णय किया गया कि एहतियाती रणनीति के तहत सामाजिक रूप से दूरी बनाने के लिए कई उपाय लागू किए जाएंगे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, माय नेशन ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

Recommended Stories

अटल बिहारी वाजपेयी के यादगार भाषण जो बार-बार सुने जाएंगे
अटल बिहारी वाजपेयी के यादगार भाषण जो बार-बार सुने जाएंगे
मराठा आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति से पास: शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण