कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। मरीजों की संख्या 194 हो गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में संक्रमण के 25 केस सामने आए हैं।
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला 194 तक पहुंच गया है। जबकि मरने वालों की संख्य बढ़कर 4 हो गई है। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि अब तक 20 लोग ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में इस कदर फैल रहा है कि 24 घंटे में 25 से ज्यादा नए के सामने आए हैं। सरकार लगातार संक्रमण के असर को रोकने के लिए कदम उठा रही है। जिसमें देशभर 16 से अधिक राज्यों में मॉल, स्कूल, सिनेमा हॉल, जिम, होटल-रेस्त्रां और पर्यटन स्थलों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है गया है।
22 मार्च को जनता कर्फ्यू
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पीएम मोदी ने गुरुवार की रात 8 बजे देश के नाम संबोधन दिया, जिसमें उन्होंने रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करें। प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि रविवार सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी लोग अपने घरों के अंदर रहें और बहुत जरूरी काम पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने लोगों से इस बारे में सभी को जागरुक करने की अपील भी की।
जयपुर और गुजरात में सामने आए दो केस
जयपुर में एक दंपती में कोरोना का सैंपल पॉजिटिव मिला है। दोनों को आईसोलेशन में रखा गया है। ये 17 मार्च को स्पेन से दुबई होते हुए दिल्ली पहुंचे थे। इसके बाद दोनों 18 मार्च को टैक्सी से जयपुर पहुंचे। इनके साथ ही दो ड्राइवरों और होटल स्टाफ के 4 लोगों को भी होम आइसोलेशन में रखा गया है। पंजाब सरकार ने प्रदेश में अन्य राज्यों से बसों की आवाजाही बंद करने का आदेश जारी किया है। किसी भी एक जगह पर 20 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते। बोर्ड की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। वहीं, ट्रांसपोर्ट बंद होने की सूचना के बाद जालंधर में मंडियों में एकाएक भीड़ बढ़ गई। लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है। उधर, भोपाल प्रशासन ने सभी शॉपिंग मॉल्स बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
केरल में अब तक 28 केस दर्ज, पंजाब में एक की मौत
केरल के कासरगोड जिले में दुबई से आया एक युवक संक्रमित मिला है। यहां अब तक 28 केस सामने आ चुके हैं। पंजाब में 70 साल के एक व्यक्ति की गुरुवार को मौत हो गई। इससे पहले तीन मौतें दिल्ली, कर्नाटक और मुंबई में हुई हैं। उधर, कोरोना वायरस की वजह से राजस्थान सरकार ने 50% सरकारी कर्मचारियों को 31 मार्च तक घर से काम करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, मध्यप्रदेश में आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को तीन और छाह माह में होने वाली परीक्षाओं के आधार पर प्रमोट किया जाएगा।