अब औपचारिक रुप से धारा 370 से पूरी तरह मुक्त हुआ कश्मीर

By Team MyNation  |  First Published Aug 25, 2019, 3:24 PM IST

वैसे तो भारतीय संसद ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर को धारा 370 से मुक्ति दे दी थी। लेकिन औपचारिक रुप से जम्मू कश्मीर रविवार को धारा 370 से मुक्त हो पाया है। 
 

श्रीनगर: राज्य के सचिवालय से आज औपचारिक रुप जम्मू कश्मीर राज्य का झंडा उतार दिया गया है। जिसके बाद आज आज औपचारिक रूप से जम्मू कश्मीर धारा 370 से मुक्त हो गया है। 
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के भारतीय गणतंत्र के अविभाज्य अंग होने पर औपचारिक रूप से पूरी तरह मुहर लग गई है। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद श्रीनगर सचिवालय से राज्य का झंडा हमेशा के लिए हटा दिया गया है अब वहां सिर्फ और सिर्फ राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहा है। 

 पिछले सप्ताह तक दो झंडे एक साथ लगे हुए थे इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के सभी सरकारी कार्यालयों में अब सिर्फ तिरंगा लहराएगा। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर राज्य की अलग पहचान खत्म हो चुकी है और वह पूरी तरह भारत गणराज्य में समाहित हो गया है। 

इसके पहले जम्मू कश्मीर राज्य के लिए उसका अलग से संविधान, झंडा और दंड संहिता होती थी। लेकिन अनुच्छेद 370 हटाए जाने के साथ वहां केवल भारतीय संविधान लागू होगा और भारतीय तिरंगा वहां की सभी सरकारी इमारतों पर लहराने लगा है। 

 जम्मू कश्मीर सचिवालय पर राज्य का झंडा उसकी अलगाववादी भावना का प्रतीक था जो कि अब हटा दिया गया है।  यह अनुच्छेद 370 हटाने की वजह से ही संभव हुआ। 

 भारतीय संसद में जम्मू कश्मीर को कश्मीर और लद्दाख 2 केंद्र शासित क्षेत्रों में बांट दिया है और धारा 370 हटा दी है।  5 अगस्त को भारतीय संसद में धारा 370 हटाए  जाने का ऐलान करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा कर दी थी कि राज्य में धारा 370 अब लागू नहीं होंगी सिर्फ एक ही बचा रहेगा।  

click me!