भारतीय सेना ने ढेर किया विंग कमांडर अभिनंदन को कष्ट पहुंचाने वाला पाकिस्तानी कमांडो

By Team MyNation  |  First Published Aug 20, 2019, 5:29 PM IST

पाकिस्तान के जिस कमांडो अहमद खान ने भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को गिरफ्तार किया था। उसे भारतीय सेना ने मार गिराया है। वह भारतीय सीमा में आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए गोलीबारी कर रहा था। 
 

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने वीर चक्र से सम्मानित विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का बदला पूरा कर लिया है। सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी कमांडो अहमद खान मारा गया। वह नियंत्रण रेखा के उस पार से भारतीय सीमा में आतंकवादियों को घुसपैठ कराने की कोशिश में कर रहा था। 

खबर है कि पाकिस्तानी सेना ने अभी कुछ ही दिनों पहले  भारतीय इलाके में पाक परस्त आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए तैनात किया था। वह पहले भी नौशेरा, सुंदरवनी, पल्लनवाला और आसपास के सेक्टरों में आतंकवादियों की घुसपैठ करा चुका था। उसे आतंकियों की घुसपैठ कराने का एक्सपर्ट माना जाता था। लेकिन इस बार वह भारतीय जांबाजों के निशाने पर आ गया और उन्होंने तुरंत अपने विंग कमांडर को गिरफ्तार करने वाले को जहन्नुम का रास्ता दिखा दिया। 

दरअसल पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में लगातार मोर्टार से गोले दाग रही थी। जिसका मुंहतोड़ जवाब भारतीय सेना के जवानों ने दिया। पाकिस्तान की सेना यह कार्रवाई गोलाबारी की आड़ में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए की जा रही थी। लेकिन भारतीय सेना की मुस्तैदी के आगे पाकिस्तानियों की एक नहीं चली। 

भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई में निशाने पर कमांडो अहमद खान भी आ गया। जिसे तुरंत मार गिराया गया। 

दरअसल बालाकोट में आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय वायुसेना की सफल कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखला गया था। उसके एफ-16 विमानों ने भारतीय सीमा मे घुसपैठ करने की कोशिश की थी। लेकिन इन विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने अपने पुराने मिग-21 बाइसन विमान के पाकिस्तान के अत्याधुनिक एफ-16 विमानों को खदेड़ दिया। 

लेकिन ऐसा करते हुए अभिनंदन का मिग-21 बाइसन विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसकी वजह से वो पाकिस्तानी सीमा में जा गिरे थे। उन्होंने वहां से निकलने की कोशिश की। लेकिन स्थानीय लोगों के सहयोग से पाकिस्तान ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

हालांकि पाकिस्तान उन्हें ज्यादा समय तक कैद नहीं रख पाया और 1 मार्च को जिनेवा संधि के तहत उसे अभिनंदन को रिहा करना पड़ा। लेकिन अभिनंदन को गिरफ्तार करने वाले अहमद खान से हिसाब अभी बाकी था। जिसे भारतीय सेना ने अब पूरा कर दिया। 

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की बहादुरी के कारण इस बार के स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया गया। 

click me!