मथुरा और वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण के प्रसिद्ध मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी मंदिर के एक कर्मचारी के फोन पर आई। जांच में पता चला कि जिस फोन से धमकी दी गई, वह एक ऑटो वाले से चुराया गया था। पुलिस धमकी देने वाले की तेजी से तलाश कर रही है।
मथुरा: मथुरा के श्री कृष्ण जन्मस्थान और वृंदावन के प्रेम मंदिर को बम धमाके से उड़ा देने की धमकी दी गई है। यह धमकी प्रेम मंदिर के एक कर्मचारी के फोन पर आई। जिसमें फोन करने वाले शख्स ने इन दोनों विश्वप्रसिद्ध मंदिरों को उड़ाने की धमकी दी।
यह धमकी मिलने के बाद मंदिर प्रशासन ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी है। जिसके बाद खुफिया विभाग और पुलिस के लोग तत्काल अपने काम में जुट गए।
पुलिस ने तुरंत उस नंबर की छानबीन शुरु कर दी, जिससे धमकी आई थी। जिसके बाद पता चला कि यह फोन नंबर किसी मुन्ना नाम के शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस मुन्ना के पास पहुंची तो उसने जानकारी दी कि वह जब ऑटो चला रहा था तो पीछे बैठी सवारी ने उससे फोन मांगा। लेकिन उसके बाद वह फोन सहित गायब है।
Mathura: Police has taken into custody an autorickshaw driver, Munna, whose mobile phone was allegedly used by a tourist to make bomb threat calls at Prem Mandir in Vrindavan and Krishna Janmasthan Temple in Mathura. pic.twitter.com/HFVvInNTt7
— ANI UP (@ANINewsUP)वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि पूरे मामले की छानबीन के लिए सात टीमों का गठन किया गया है वहीं दोनों मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गयी है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
जिस मोबाइल से धमकी दी गई थी, उसे सर्विलांस पर लगा दिया गया है। लेकिन उसकी लोकेशन बार बार बदल रही है। पुलिस ने बताया है कि धमकी देने वाला कोई सिरफिरा लगता है। उसने एक अस्पताल और आगरा के जीआरपी थाने को उड़ा देने की भी धमकी दी है।
Gyanendra Singh, Addl SP(Crime), Mathura: We got hold of Munna through surveillance. He says he was taking a tourist, who asked for his cell phone, to make a call. He later fled with his phone&then made these threat calls. 7 teams have been formed, tourist will be arrested soon. pic.twitter.com/bvlpLndZVe
— ANI UP (@ANINewsUP)जिस प्रेम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गई है, उसका निर्माण कृपालु महाराज नाम के एक प्रसिद्ध संत ने करीब 54 एकड़ भूमि पर लगभग सौ करोड़ रुपए की धनराशि से कराया। यह मंदिर 11 वर्ष में बनकर तैयार हुआ। जिसका लोकार्पण साल 2012 में किया गया था।
इस मंदिर में कुल 94 खम्भे हैं। मंदिर के निर्माण में इटैलियन संगमरमर का इस्तेमाल किया गया है। मंदिर की ऊंचाई 125 फुट, लम्बाई 122 फुट तथा चौड़ाई 115 फुट है।