mynation_hindi

'बेरोजगारी' की यात्रा निकालने से पहले 'गरीबी' बनी राजद की मुसीबत

Published : Feb 17, 2020, 06:53 AM IST
'बेरोजगारी' की यात्रा निकालने से पहले 'गरीबी' बनी राजद की मुसीबत

सार

राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सत्ताधारी जदयू और विपक्षी दल राजद के बीच मुकाबला दिलचस्प होने जा रा है। तेजस्वी राज्य सरकार के खिलाफ बेरोजगारी हटाओ यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। इसके जरिए वह राज्यभर में जनता को बेरोजगारी की स्थिति के बारे में बताएंगे और राज्य सरकार के खिलाफ हमले करेंगे। 

पटना। राष्ट्रीय जनता के नेता तेजस्वी राज्य में बेरोजगारी हटाओ की यात्रा निकालने जा रहे हैं। लेकिन इससे पहले ही ही राजद की मुश्किलें गरीबी को लेकर बढ़ गई हैं। क्योंकि तेजस्वी जिस बस से राज्य में यात्रा निकाल रहे हैं उसका मालिक एक बीपीएल धारक गरीब है। जिसको लेकर अब राज्य की सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड तेजस्वी पर निशाना साध रहा है।

राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सत्ताधारी जदयू और विपक्षी दल राजद के बीच मुकाबला दिलचस्प होने जा रा है। तेजस्वी राज्य सरकार के खिलाफ बेरोजगारी हटाओ यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। इसके जरिए वह राज्यभर में जनता को बेरोजगारी की स्थिति के बारे में बताएंगे और राज्य सरकार के खिलाफ हमले करेंगे। हालांकि इससे पहले ही ये यात्रा विवादों में आ गई है। क्योंकि जदयू का दावा है कि जिस बस के जरिए तेजस्वी यात्रा निकाल रहे हैं। उसका मालिक एक गरीब है जो गरीबी रेखा से नीचे रहता है।

 बिहार के सूचना और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार का दावा है कि ये हाईटेक बस बीपीएल कार्ड धारक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर है। इस बस का पंजीकरण गरीबी रेखा से नीचे का कार्ड (बीपीएल) रखने वाले मंगल पाल के नाम पर है। हालांकि इस बारे में राजद का कहना है कि मंगल पाल ने खुद कहा है कि वह बीपीएल कैटिगरी में नहीं आते हैं और वह ठेकेदार हैं।

बस में है आराम की जगह

जिस बस से तेजस्वी यादब बेरोजगारी यात्रा निकाल रहे हैं वह पूरी तरह से हाईटेक है और इसमें 10-12 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। बस में हाइड्रॉलिक सिस्टम लगा है। जिसके जरिए बस की छत पर पहुंचा जा सकता है और वह लोगों को संबोधित कर करेंगे। हालांकि इस तरह की बस का इस्तेमाल यूपी में सपा नेता अखिलेश यादव ने भी किया था। 


 

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश